सर्वसमाज के लोगों ने व्यापारियों के साथ कराया अलवर बन्द पूर्णत सफल रहा
सर्वसमाज के लोगों ने व्यापारियों के साथ होप सर्कस पर पीडिता को सही न्याय दिलाने की मांग की पुलिस व प्रशासन पूरी तरह बार बार अपनी रिपोर्ट को बदल कर पेश कर रहा है
सर्वसमाज के लोगों ने व्यापारियों के साथ कराया अलवर बन्द पूर्णत सफल रहा
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर मूकबधिर नाबालिग के लहुलूहान मिलने की गुत्थी पुलिस द्वारा नहीं सुलझा पाने पर चहुंओर विरोध चल रहा है । जिसमें सर्वसमाज के लोगों ने व्यापारियों के साथ कराया अलवर बन्द पूर्णत सफल रहा । यहां तक मुख्य बाजारों के साथ पूरा अलवर शहर बन्द रहा । इसमें शहर की गलियों व मोहल्लों में संचालित दुकानें भी दुकानदारों ने बन्द रखी । अधिकतर दुकानदारों ने अपनी इच्छा से दुकानें बंद रखी तो कुछ स्थानों पर युवाओं की टीम ने शहर में गश्त कर बाजार में निगाह रखी । जहां एक दो दुकाने खुली मिली उन्हें आग्रह कर बन्द करा दिया । बन्द कराए जाने के दौरान सर्वसमाज के लोगों ने व्यापारियों के साथ होप सर्कस पर अपने विचार व्यक्त कर पीडिता को सही न्याय दिलाने की मांग की । सर्वसमाज के लोगों ने शाम को कोट कमेटी की बैठक भी रखी । जिसमें आगे की रणनीति तय की गई । समाज के लोगो की मांग है कि बेटी के साथ पूरा न्याय हो । जबकि पुलिस व प्रशासन पूरी तरहा बार बार अपनी रिपोर्ट को बदल कर पेश कर रहा है । जहां विरोध अधिक पनप गया । ऐसे में सर्वसमाज को पूरा शक है कि राज्य सरकार के दबाव में पुलिस व प्रशासन काम कर रहा है ओर इसलिए रिपोर्ट में अंत में दुर्घटना को बताया । कमेटी के पप्पू प्रधान ने कहा कि बेटी को उचित व सही न्याय मिलना चाहिए सर्व समाज बेटी के लिए आगे आया है अब कोई पीछे नहीं हटेगा । पहले पुलिस ने रेप बताया । फिर एक्सीडेंट बताने लगी । अब तक कोई खुलासा तक नहीं किया गया । वहीं पुलिया पर सफाई कराते हुए वहां मौजूद सबूत भी खत्म कर दिए गए ।