जानलेवा हमला करने वाले व मोटरसाइकल छीनने के मामले में फरार चल रहे ₹2000 के आरोपी हुए गिरफ्तार।

पुलिस थाना मुंडावर द्वारा कार्रवाई की

जानलेवा हमला करने वाले व मोटरसाइकल छीनने के मामले में फरार चल रहे ₹2000 के आरोपी हुए गिरफ्तार।
अलवर राजस्थान

जानलेवा हमला करने वाले तथा मोटरसाइकल छीनने के मामले में से फरार चल रहे 2 हजार के आरोपी गिरफ्तार

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

मुंडावर अलवर-  राजस्थान पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी शांतनु कुमार सिंह आईपीएस द्वारा चलाए जा रहे मिशन 100 अभियान के तहत जगराम मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेक्टर नीमराणा महावीर सिंह वृत अधिकारी नीमराणा के निकटतम सुपर वीजन में मुंडावर थानाधिकारी संजय शर्मा के नेतृत्व में मिशन 100 के तहत बदमाश वांछित अपराधियों एवं संदिग्ध वाहनों पर विशेष निगरानी रखने एवं कार्रवाई करते हुए 20 जून को पुलिस थाना मुंडावर द्वारा कार्रवाई करते हुए दस जुन को पुलिस चौकी अजरका के जाब्ते के साथ जानलेवा हमला करने वाले तथा मोटरसाइकल छीनने के मामले में से फरार चल रहे 2000 के इनामी बदमाश रोहित पुत्र जलेसिंह उम्र 21 साल जाति जाट निवासी अजरका थाना मुंडावर को गिरफ्तार किया । मुंडावर थाना अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि अजरका चौकी जाब्ते पर जान लेवा हमला करने वाले अपराधियो में से तीन अपराधी परविंदर उर्फ प्रिन्स पुत्र सत्यवीर जाति जाट निवासी झबुवा थाना बावल अमन पुत्र रणवीर जाति ब्रामण निवासी सिसरखास थाना महम जिला रोहतक भूपेन्द्र उर्फ काला पुत्र नवल सिंह जाति नाई निवासी पनवाड़ थाना बावल को पहले गिरफ्तार कर लिया गया है और कुछ अपराधी अभी फरार चल रहे हे उनको भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा सभी गिरफ्तार किए हुए अपराधियो से गहनता से पुलिस द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है ।