जिलाधिकारी द्वारा गोमती नदी पर निर्माणाधीन पुल अमिलिया घाट, विकास खण्ड दूबेपुर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण ।

जिलाधिकारी द्वारा गोमती नदी पर निर्माणाधीन पुल अमिलिया घाट, विकास खण्ड दूबेपुर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण ।

KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश। 

  सुलतानपुर-  14 जुलाई/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा गुरूवार को गोमती नदी पर निर्माणाधीन पुल अमिलिया घाट, विकास खण्ड दूबेपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कार्यदायी संस्था सेतु निगम द्वारा पुल का निर्माण किया जा रहा है।

      सम्बन्धित द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि पुल के पिलर का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा स्लैप का कार्य प्रगति पर है, जो 75 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। इस पुल की लागत 13.27 करोड़ रूपये है, जो सितम्बर, 2022 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि जैसे ही पुल का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाता है। उसके एक माह के अन्दर रोड से लिंक कर दिया जायेगा, जिससे आवागमन प्रारम्भ हो जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा समयान्तर्गत पुल का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये।