आत्म हत्या के बाद परिजनों ने स्थानीय सामान्य चिकित्सालय के बाहर रास्ता जाम कर धरना दिया
मृतक होमगार्ड परमिंदर की पत्नी को अपने पति के स्थान पर होमगार्ड की नौकरी दी जायेगी होमगार्ड विभाग की तरफ से ढ़ाई लाख रुपए पत्नी को आर्थिक सहायता के रूप में दिये जायेंगे पालनहार विधवा योजना के तहत पत्नी को 4500 रूपये की राशि प्रतिमाह दी जायेगी
आत्म हत्या के बाद परिजनों ने स्थानीय सामान्य चिकित्सालय के बाहर रास्ता जाम कर धरना दिया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर राजस्थान होमगार्ड परमिंदर सिंह द्वारा परेशान होकर की गई आत्म हत्या के बाद परिजनों द्वारा स्थानीय सामान्य चिकित्सालय के बाहर रास्ता जाम कर धरना दिया जा रहा था लेकिन जिला प्रशासन की समझाइश के बाद समाप्त हो गया इस मामले में प्रशासन की तरफ से जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक सहित कई अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे और परिजनों की तरफ से गुरूद्वारा मालाखेड़ा गेट के प्रधान तारासिंह एडवोकेट शहर विधायक संजय शर्मा सहित अन्य लोगो से वार्ता की । वार्ता में परिजनों की तरफ से रखी गई मांगों को ध्यान में रखते हुए तय किया गया कि मृतक होमगार्ड परमिंदर की पत्नी को अपने पति के स्थान पर होमगार्ड की नौकरी दी जायेगी साथ ही होमगार्ड विभाग की तरफ से ढ़ाई लाख रुपए पत्नी को आर्थिक सहायता के रूप में दिये जायेंगे । इसके अलावा मृतक के दोनों बच्चों की 12 वीं तक की शिक्षा निशुल्क कराई जायेगी । प्रधान तारासिंह एडवोकेट ने बताया कि पालनहार विधवा योजना के तहत पत्नी को 4500 रूपये की राशि प्रतिमाह दी जायेगी । दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई वार्ता के बाद धरना समाप्त कर दिया गया तथा शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया । इससे पूर्व शहर विधायक संजय शर्मा धरना स्थल पर पहुंचे । जहां उन्होंने कहा कि वे न्याय नहीं मिलने तक धरने पर ही बैठे रहेंगे । इधर धरना स्थल पर अलवर जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम भी मौके पर पहुंची अलवर जिला कलेक्टर ने बताया कि सरकार की योजनाओं में जो भी पीड़ित परिवार को सहायता मिल सकती है वह सहायता उपलब्ध कराई जाएगी ।