आबकारी विभाग और पुलिस की मेहरवानी से जगह जगह बिक रही कोचिया शराब,जिला प्रशासन पर भारी पड़ रहा कामधेनु एसोसिएट शराब ठेकेदार  

केटीजी समाचार सिंगरौली, आखिर सिंगरौली जिले में कोचिया शराब की बिक्री पर रोक लगाने में क्यों असमर्थ है जिला प्रशासन

आबकारी विभाग और पुलिस की मेहरवानी से जगह जगह बिक रही कोचिया शराब,जिला प्रशासन पर भारी पड़ रहा कामधेनु एसोसिएट शराब ठेकेदार   
आबकारी विभाग और पुलिस की मेहरवानी से जगह जगह बिक रही कोचिया शराब,जिला प्रशासन पर भारी पड़ रहा कामधेनु एसोसिएट शराब ठेकेदार   

आबकारी विभाग और पुलिस की मेहरवानी से जगह जगह बिक रही कोचिया शराब,जिला प्रशासन पर भारी पड़ रहा कामधेनु एसोसिएट शराब ठेकेदार

  मध्य प्रदेश सिंगरौली 


KTG समाचार 

ब्यूरो कार्यालय
राजेश वर्मा हेड इंचार्ज

आखिर सिंगरौली जिले कोचिया शराब बिक्री पर रोक लगाने में क्यो असमर्थ है जिला प्रशासन 
आखिर यैसा कौन सा कारण है की जिला आबकारी विभाग ने शराब ठेकेदारों को कोचिया शराब बिक्री की खुली छूट दे रखी है वही लोग कहते है कि शराब ठेकेदार द्वारा आबकारी विभाग में चढ़ोत्तरी का मायाजाल है जिसके कारण कामधेनु एसोसिएट संविदाकार द्वारा खुले आम बैढन क्षेत्र व सरई महुवा गांव में जगह जगह कोचिया शराब बेचवाने का काम किया जा रहा है।यैसे में वो दिन दूर नही जब सिंगरौली जिले हर घर मे कोचिया शराब बिकेगी और सिंगरौली के होने नव युवक जिन्हें हम कल का भविष्य देख रहे हैं वो नशे में जकड़े हुए नजर आयेंगे।जैसा कि आप वीडियो में देख रहे हैं कि सरई क्षेत्र में किस तरफ खुले आम मोटरसाइकिल पर शराब दुकान से कोचिया शराब लोड करके जगह जगह पहुंचाने का काम किया जा रहा है इतना ही नही बैढ़न क्षेत्र में भी कामधेनु एसोसिएट शराब दुकान द्वारा जगह जगह कोचिया बेचवाने का कार्य किया जा रहा है लेकिन आबकारी विभाग ने कामधेनु एसोसिएट शराब ठेकेदार पर कार्यवाही के बजाय संरक्षण देने का कार्य कर रहे हैं।यैसे में एक सवाल आखिर कामधेनु एसोसिएट पर क्यो नही हो रही कार्यवाही