मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात विभाग, उ0प्र0 सरकार द्वारा राजकीय अलंकृत उद्यान अमहट का किया औचक निरीक्षण।
KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर ,उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 17 जनवरी/ मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात विभाग, उ0प्र0 सरकार श्री दिनेश प्रताप सिंह, द्वारा जनपद सुलतानपुर के राजकीय अलंकृत उद्यान अमहट का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पार्क के सुदृढ़ीकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा विभाग के संचालित योजनाओं एकीकृत बागवनी विकास मिशन योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन (पीएमएफएमई) योजना पर ड्राप मोर क्राप-माइक्रोइरीगेशन योजना व जनपद में स्थापित होने वाली तीन हाईटेक नर्सरी के प्रगति की समीक्षा की गयी।
इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह, वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक, उद्यान निरीक्षक, सहायक उद्यान निरीक्षक व विभाग के अन्य कर्मचारी तथा विकास खण्ड दुबेपुर व भदैयाॅ के लाभार्थी कृषक भी मौजूद रहे। कृषकों से उनके द्वारा किये जा रहे कार्यक्रम में के बारे में जानकारी प्राप्त की। मा0 मंत्री जी द्वारा जनपद में संकर शाकभाजी व फल के क्षेत्रफल को बढ़ाने के साथ ही उसमें नये तकनीक का प्रयोग व सम्बन्धित सफलों के उत्पाद को प्रसंस्कृत करने के लिये नई प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।