रैणी थाना इंचार्ज हनुमान सहाय मीणा ने दरिंदों को किया गिरफ्तार

जो जीव बोलता नहीं है उस पर पैर काटने का जुर्म मनुष्य ने किया है

रैणी थाना इंचार्ज हनुमान सहाय मीणा ने दरिंदों को किया गिरफ्तार
रैणी अलवर राजस्थान

रैणी थाना इंचार्ज हनुमान सहाय मीणा ने दरिंदों को किया गिरफ्तार

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

रैणी अलवर राजस्थान अलवर जिले के रैणी कस्बे मे बुधवार को अशोक पुत्र कालूराम मीना ने मुकदमा नम्बर 194/21 थाना रैणी मे दर्ज कराया कि मेरे जिवित कुत्ते की मिड्या राम बाबूलाल आदि लोगो ने मिलकर तीन पैर काट दिए है और हमे भी धमकी दे रहे है जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर भी वायरल हो रहा है मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए अलवर पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा राजगढ पुलिस उप अधीक्षक के निर्देशन मे रैणी थाना प्रभारी हनुमान सहाय मीना ने टीम गठित कर दबिश देते हुए शुक्रवार को घटना आरोपी व एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिए है । यह जानकारी थानाधिकारी हनुमान सहाय मीणा ने दी है ।