ग्राम पंचायत रातिकिरार सचिव निलंबित: रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी

जिले में ऐसे अनेक केस जिला कलेक्टर के पास आते हैं जिनकी शिकायत ग्रामीण आम जनता लेकर आते रहते। कोई कहता है हमारा कोई काम नहीं हुआ है काम के नाम पर रिश्वत ली जा रही है कोइ कहता है रिश्वत लेने के बाबजूद काम नहीं हुआ पंरतु किसी पर शिकायत होती है तो किसी पर नहीं। कोई पकड़ में आता है तो कोइ जनता और सरकार से लुप्पा छुपी खेलता रहता है।

ग्राम पंचायत रातिकिरार सचिव निलंबित: रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी

KTG समाचार शिवपुरी:

ग्राम पंचायत रातीकिरार सचिव निलंबित।

आप भी सोचते होंगे क्यों कोई सरपंच, सरपंची के लिए लाखों खर्च करता है। आखिर क्या है सरपंची में तो सुने सरकार की सारी योजनाओं को कागजों में बता कर जमीनी हकीकत पर कुछ काम नहीं करना और सारी रकम अपनी जेब में डालकर होती है सरपंच और सचिव की कमाई। 

शिवपुरी, 17 जनवरी 2023/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी ने ग्राम पंचायत कोष से विभिन्न प्रयोजनों के लिए राशि आहरित कर मौके पर कोई कार्य न कराए जाने, योजनाओं के क्रियान्वयन में रूचि न लिए जाने के कारण ग्राम पंचायत रातीकिरार सचिव वीरेन्द्र शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

सचिव वीरेंद्र शर्मा द्वारा पदीय दायित्वों एवं कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने एवं शासकीय निर्देशों की अवहेलना किए जाने एवं स्वेच्छाचारिता का दोषी मानते हुए  मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के तहत उक्त निलंबित किए जाने की कार्यवाही की गई है।

                                 -00-