किसान सम्मान निधि के लिए पात्र हितग्राही जनवरी माह तक करें ईकेवाईसी: कलेक्टर अक्षय कुमार

किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत पात्र कृषक जनवरी माह तक ई केवायसी अथवा बैंक खाते से आधार को लिंक कराए।

किसान सम्मान निधि के लिए पात्र हितग्राही जनवरी माह तक करें ईकेवाईसी: कलेक्टर अक्षय कुमार

KTG समाचार शिवपुरी: 

किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत पात्र कृषक जनवरी माह तक ई केवायसी अथवा बैंक खाते से आधार को लिंक कराए

शिवपुरी, 18 जनवरी 2023/ किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत पात्रता रखने वाले जिले के कृषक बंधु जिनके ई  केवायसी अथवा बैंक खाते से आधार को लिंक कराना शेष रह गया है, वे जनवरी माह तक शीघ्र कार्यवाही पूर्ण करें। जिससे किस्त प्राप्ति में किसी भी प्रकार का व्यवधान ना आए। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने ऐसे किसानों से जिनके द्वारा ई  केवायसी व अकाउंट आधार लिंकिंग नहीं कराई है उन सब से अपील की है कि वे सीएससी केंद्र से केवाईसी एवं बैंक से अकाउंट लिंकिंग शीघ्र जाकर कराएं। ताकि योजना के लाभ प्राप्त करने में व्यवधान न हो।

कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की आगामी किस्त के भुगतान की कार्यवाही जनवरी 2023 के अंतिम सप्ताह में संभावित है। जिले में पटवारियों द्वारा शीघ्र सारा ऐप से हितग्राहियों के सत्यापन रिकॉर्ड भुगतान हेतु प्रेषित किया जाना है। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि पीएम किसान अंतर्गत जिले में 52000 किसानों की अकाउंट आधार लिंकिंग शेष एवं 16000 किसानों की ई केवाईसी शेष है जिससे उनको आगामी किस्त का भुगतान नहीं हो पाएगा।

                            ---00---