16 जुलाई शुक्रवार , सुबह देश राज्यो से बड़ी खबरे

देश राज्यो से बड़ी खबरे

16 जुलाई शुक्रवार , सुबह देश राज्यो से बड़ी खबरे

कपिल जय परशुराम KTG समाचार

दिनांक- 16- जुलाई- 2021- शुक्रवार

    सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

1. कोरोना के खतरे को नज़रअंदाज़ कर रहे लोग, कभी भी आ सकती है तीसरी लहर- विशेषज्ञों ने चेताया.

2. 40 लाख लोगों की जिंदगी छीन चुका कोरोना अभी और हो सकता है खतरनाक, WHO की दुनिया को चेतावनी

3. महामारी की संभावित तीसरी लहर के कारण हो सकते हैं प्रतिरक्षा का घटना, लॉकडाउन में छूट: गुलेरिया

4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुनर्निर्मित वडनगर रेलवे स्टेशन का आज डिजिटल तरीके से उद्घाटन करेंगे, जहां वह बचपन में चाय बेचते थे। गुजरात के मेहसाणा जिले में स्थित यह कस्बा पीएम मोदी का गृहनगर है

5. मानसून सत्र से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले प्रधानमंत्री मोदी, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा.

6. मंथन: यूपी भाजपा कार्यसमिति की बैठक आज, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे संबोधित

7. राकेश टिकैत ने बताया संसद भवन को घेरने का प्लान, कहा- 22 जुलाई से रोजाना धरने पर बैठेंगे किसान

8. पंजाब में कांग्रेस के लिए अभी सब 'ऑल इज वेल' नहीं! सिद्धू के अध्यक्ष बनाए जाने की खबरों को लेकर कैप्टन नाराज

9.पंजाब के सीएम के इस्तीफे की मीडिया रिपोर्ट्स निराधार हैं। उन्होंने न तो इस्तीफा दिया है और न ही ऐसा करने की पेशकश की है। वह 2022 के विधानसभा चुनावों में पंजाब कांग्रेस को जीत दिलाएंगे जैसा कि उन्होंने 2017 में किया था: पंजाब के सीएम के मीडिया सलाहकार

10. दिल्ली में अब 700 से भी कम एक्टिव केस, बीते 24 घंटे में 72 नए मामले और 1 की मौत

11. दिल्ली: राजधानी में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, केजरीवाल बोले- नहीं उठाना चाहते किसी तरह का जोखिम

12. भूकंप: शिमला में डोली धरती, रिक्टर पैमाने पर 3.6 रही तीव्रता, दहशत में घरों से निकल आए लोग

13. रामलला के भव्य मंदिर निर्माण की समय सीमा तय, वर्ष 2023 की समाप्ति से पहले होंगे दर्शन

14. नाना पटोले का बयान महाविकास अघाड़ी का महा टेंशन! शरद पवार और उद्धव ने 30 मिनट तक की बातचीत

15. WhatsApp ने एक महीने में 20 लाख भारतीय अकाउंट पर रोक लगाई, कंपनी ने पहली मासिक अनुपालन रिपोर्ट में दी जानकारी

16. मध्यप्रदेश के विदिशा में कुएं मे गिरे एक बच्चो को बचाने के चक्कर में कुआं धंस गया और कई लोग इसमें गिर गए। बचाव कार्य चल रहा है और अभी तक की जानकारी के अनुसार 20 लोगों को निकाल लिया गया है

17.शक्तिकांत दास बोले- GDP में कटौती के पीछे कोई कारण नहीं, FY22 में 10.5% का अनुमान, भारतीय इकोनॉमी में तेज सुधार के संकेत

सोना + ११०= ४८,४०९

चांदी + २७८ = ६९,६९०