मूर्तियों पर भी दिखा महंगाई का असर : रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी एमपी
हर क्षेत्र में महंगाई अपने पैर पसार रही है तो मूर्ती अछूती कैसे रह सकती हैं। आम आदमी की आमदनी अठन्नी, खर्चा एक रुपैया हो रहा है। कहां क्या हालात पैदा हो रहे हैं महंगाई से, जानें पूरी कहानी=
मूर्तियों पर भी दिखा महंगाई का असर : रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी एमपी
हर क्षेत्र में महंगाई अपने पैर पसार रही है तो मूर्ती अछूती कैसे रह सकती हैं। आम आदमी की आमदनी अठन्नी, खर्चा एक रुपैया हो रहा है। कहां क्या हालात पैदा हो रहे हैं महंगाई से, जानें पूरी कहानी=
जैसा आप देख रहे हैं महंगाई ने अपने पैर पसार लिए हैं जिससे आम आदमी का बजट गड़बड़ा गया है। पहले यही छोटी से छोटी मूर्ति 30=40 रूपए में आ जाती थी आज बही 60=70 के बीच में आ रही है जो बड़ी मूर्ति 5100 रुपए में आ जाती थी वहीं 8100 में पड़ रही है। कारण कच्चे माल में बड़ोतरी साथ ही लेवर में वृद्धि है और भ्रष्टाचार, अपराध जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं क्यों कि आम आदमी का खर्चा जो पगार मिलती है उससे चलाना मुश्किल हो रहा है इसलिए भ्रष्टाचार भी पनप रहा हैं। कहीं न कहीं इसका कारण भी महंगाई ही है। बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा तो अपराध के रास्ते पर जाने लगे हैं तो कोई तनाव के कारण नशा पत्ती करने लगा है। वहीं जिस आदमी का खर्चा आधे रुपयों में चल जाता था बही आदमी आज कर्जे से लदा पड़ा है। चाहे वो आम आदमी हो या किसान सबके हालात बिगड़ रहे हैं। आपको डीजल पेट्रोल सभी इंधन पर महंगाई का असर देखने को मिलेगा तो ट्रांसपोर्ट का खर्चा बड़ेगा तो उसका असर चीज़ों पर ही पड़ेगा। इसलिए हर चीज की महगाईं चरम पर पहुंचती जा रही है।