केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई 44वीं GST परिषद की बैठक
GST काउंसिल की बैठक में फैसला ब्लैक फंगस ड्रग टैक्स फ्री वैक्सीन पर 5 फीसदी टैक्स में कोई बदलाव नहीं
Ktg समाचार, भवेन्दु त्रिवेदी, सुरत, गुजरात.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई 44वीं GST परिषद की बैठक में कुछ अहम फैसले लिए गए हैं. परिषद ने ब्लैक फंगस की दवा सहित टॉक्सिलिज़ुमाब और एम्फोटेरिसिन दवाओं को कर-मुक्त घोषित किया है। साथ ही कोरो से जुड़ी अन्य वस्तुओं पर जीएसटी 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है.जीएसटी काउंसिल की बैठक आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई। बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि केंद्र सरकार 75 फीसदी वैक्सीन खरीद रही है और उस पर जीएसटी का भुगतान कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में लोगों को उपलब्ध कराये जा रहे 75 प्रतिशत वैक्सीन का जनता पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वित्त मंत्री ने कहा कि एंबुलेंस पर जीएसटी दर 28 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी कर दी गई है।
कोरोना वैक्सीन पर 5 फीसदी जीएसटी दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन, बाइपैप मशीन, ऑक्सीजन कंसंटेटर, वेंटिलेटर, पल्स ऑक्सीमीटर, कोविड टेस्टिंग किट, निर्दिष्ट इंफ्लेमेटरी डायग्नोस्टिक किट और रेमेडिविर पर टैक्स की दर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है. जीएसटी परिषद की बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारियों ने इन फैसलों पर चर्चा और चर्चा की है।भारत में कोरोना के प्रभाव को देखते हुए आज जीएसटी परिषद की बैठक हुई। बैठक में वित्त मंत्री के अलावा वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और वित्त मंत्रालय के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. बैठक में वित्त मंत्री और राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।