45 प्लस आयु वर्ग में वैक्सीनेशन अभियान

45 प्लस आयु वर्ग में वैक्सीनेशन अभियान

45 प्लस आयु वर्ग में वैक्सीनेशन अभियान

45 प्लस आयु वर्ग में वैक्सीनेशन अभियान
कलेक्टर ओला सहित अधिकारियों ने वैक्सीनेशन सेंटर का किया सघन दौरा
गांव-गांव का संपर्क कर वेक्सीनेशन के लिए किया प्रेरित


KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राजस्थान


डूंगरपुर, 12 जुलाई/जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने शनिवार को 45 प्लस आयु वर्ग वैक्सीनेशन अभियान को लेकर विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटर का सघन दौरा किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला कलेक्टर ओला ने पिंडावल, मुंगेड, पुनाली पहुंचे तथा वैक्सीनेशन सेंटर पर प्रभारी चिकित्सक तथा कार्मिकों से वैक्सीनेशन की उपलब्धता एवं अन्य चिकित्सकीय जानकारी ली।
उन्होंने सभी को वैक्सीनेशन के दौरान वैक्सीनेशन के लिए आए लोगों को मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंस की पूर्ण पालना करने के निर्देश दिए। साथ ही अब तक हुए वैक्सीन नेशन की की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सा अधिकारीयों को कोर ग्रुप कमेटी के साथ समन्वय करते हुए क्षेत्रवासियों को वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही पूरे जिले में समस्त उपखंड अधिकारियों, तहसीलदार, विकास अधिकारियो ने भी अपने अधीनस्थ क्षेत्र में सीएचसी,पीएचसी, सब सेंटर पर पहुंचकर वैक्सीनेशन की जानकारी ली । साथ ही क्षेत्र में सबसे कम न्यून प्रगति वाली वैक्सीनेशंस सेंटर पर पहुंचकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ डोर टू डोर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित किया। आसपुर तहसील में न्यू प्रगति वाली ग्राम पंचायत इंदौडा, ऊंची डूंगरी फला में पीईईओ एवं सरपंच ने डोर टू डोर जाकर लोगों को समझाया, जिससे प्रेरित होकर 36 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया।
एसडीएम आसपुर प्रवीण मीणा ने खलील, वसुंदर छोटी, पारडा थूर, उपखंड अधिकारी बिछीवाड़ा ने खजूरी, आसियावाव, धामोद, माला माथा, बोखला, सचियां, उपखंड अधिकारी साबला ने ग्राम पंचायत लोड़ावल, भेखरेड, बनवासा, नांदली अहाड़ा, भोडन का वेला, तहसीलदार गलियाकोट ने ग्राम पंचायत माल, पटेलन पोहरी, करावाड़ा, झौथरी, तहसीलदार सीमलवाड़ा ने धुवेड, नागरिया पंचेला, भादर, उपखंड अधिकारी सागवाडा ने नंदौड, वाडियों का डूंगरा, बीजावाडा, उपखंड अधिकारी डूंगरपुर मांडवा, खेडा कच्छवासा, सिंदरी खेरवाडा ने विभिन्न चिकित्सा सेंटर्स का दौरा कर कोर कमेटी व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर ग्रामवासियों को वैक्सीनेषन हेतु जागरूक कर वैक्सीनेषन करवाने और अभियान को सफल बनाने की अपील की। साथ ही चिकित्सा अधिकारियों एवं कार्मिकों को आवष्यक दिषा निर्देष प्रदान किये।