चिकित्सा विभाग ने तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान के लिए 100 दिन की कार्ययोजना तैयार की जाएगी
चिकित्सा विभाग ने तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान के लिए 100 दिन की कार्ययोजना तैयार की जाएगी
मुख्यमंत्री की मंशा को पूरा करने में जुटेगा चिकित्सा विभाग
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज
डॅूगरपुर।राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की निरोग राजस्थान की सोच को पूरा करने के लिए चिकित्सा विभाग तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान शुरू करने जा रहा है। अभियान को सुचारू रूप से गति देने के लिए संभाग स्तर पर मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिला स्तर के अधिकारी कर्मचारी भाग लेंगे। चिकित्सा विभाग ने तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान के लिए 100 दिन की कार्ययोजना तैयार की जाएगी, जिसमें विभिन्न तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर कोटपा अधिनियम की अवहेलना पर एक्शन भी होगा. अभियान को लेकर जिले में भी जोर-शोर से तैयारियां की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत पूरी कार्ययोजना बनाई जाएगी। इसके तहत सबसे महत्वपूर्ण होगा कोटपा अधिनियम की अवहेलना पर एक्शन, इसके लिए 30 अप्रेल का दिन निर्धारित किया गया है, जिसमें अभियान चलाकर अधिनियम की पालना नहीं करने वालों के चालान काटे जाएंगे। जिले से लेकर खण्ड स्तर तक अभियान के तहत कई कार्यक्रम भी होंगे और लोगों को तम्बाकू के नुकसान बताए जाएंगे। उन्होने यह भी बताया कि जिला स्तर पर 100 दिन की कार्ययोजना के क्रियान्वयन के लिए उदयपुर संभाग स्तर पर 15 मार्च मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे जिला स्तर से उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ,डीपीओ वर्टिकल प्रोग्राम, जिला आईईसी समन्वयक, जिला आशा समन्वयक, एडिमियोलॉजिस्ट, डीईओ एनअीसीपी, व अन्य अधिकारी कर्मचारी भाग लेंगे। यह भी कहॉ कि जिला कलेक्टर की अध्यक्षता मे जिला समन्वय समिति की बैठक होगी जिसमे सभी विभागो की जिमेदारी तय की जायेगी एवं चालान के टारगेट दिये जायेगे। जिले की सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों को तम्बाकू मुक्त किया जायेगा।