डीएम व सीडीओ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दूबेपुर व ग्राम पंचायत हसनपुर में मनरेगा योजनान्तर्गत बनाये जा रहे तालाब का किया गया निरीक्षण।
KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, सुलतानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 09 जून/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दूबेपुर, विकास खण्ड दूबेपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अधीक्षक ए0पी0 त्रिपाठी, बी0पी0एम0 दुर्गेश मिश्रा उपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रसव कक्ष, पंजीकरण कक्ष तथा ओ0पी0डी0 का निरीक्षण किया गया तथा जॉच हेतु आई 04 गर्भवती महिलाएं, जिनकों आयरन सुक्रोज इन्जेक्शन दिये गये, से वार्ता की गयी।
तत्पश्चात डीएम व सीडीओ द्वारा ग्राम पंचायत हसनपुर स्थित तालाब का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक व तालाब खुदाई में लगे श्रमिक/ग्रामवासी उपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा मौके पर तालाब की चौड़ाई की माप करायी गयी, जो सही पायी गयी। उक्त तालाब की प्राक्कलित मापी 50x30x2.97 मी0 प्राक्कलित धनराशि 643810 है। कार्य प्रारम्भ 04.01.2022 को हुआ था तथा इस कार्य में अभी तक रूपये 3,70,581/- की धनराशि व्यय की गयी है। इसके पश्चात डीएम व सीडीओ द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत नवनिर्मित फेज-2 शौंचालय की लाभार्थी श्रीमती सरोजा पत्नी गंगाराम के शौंचालय का सत्यापन किया गया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान ओम प्रकाश यादव, ग्राम पंचायत सचिव, मनोज कुमार पाण्डेय, तकनीकी सहायक अरविन्द श्रीवास्तव सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।