जिले में ”शुद्ध के लिए युद्ध” अभियान तहत हुई कार्यवाही
जिले में ”शुद्ध के लिए युद्ध” अभियान तहत हुई कार्यवाही
:जिले मे तीन सेम्पल अवमानक,मिसब्राण्ड पाए गए
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूँगरपुर,राज
डूँगरपुर।दीपावली के त्यौहारी के चलते जिले में स्वास्थ्य विभाग विशेष सघन निरीक्षण अभियान चला रहा है, जिसमें खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जा रहे और मिलावटखोरी पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा जिसे आमजन को शुद्व पदार्थ मिले सके। इस संबंध में जिले में खाघ सुरक्षा अधिकारी को लगातार कारवाई करने के लिए निर्देशित किया है। अब तक 38 सैम्पल लिए जा चुके है जिसमे से तीन सैम्पल अवमानक मिसब्राण्ड के पाए। यह अभियान 4 नवम्बर तक चलाया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. राजेश शर्मा बताया कि राज्य सरकार की ओर से दिए निर्देशानुसार अभियान के तहत दूध, मावा, पनीर व अन्य दुग्ध उत्पाद, आटा, बेसन, खाद्य तेल व घी की जांच की गई। वहीं सूखे मेवे, मसालों और बाट व माप की जांच भी की गई। उन्होंने बताया कि त्योहारो की सीजन को देखते हुए मिलावट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह भी कहॉ कि जिलें में अभियान अगामी तीन दिन दिपावली तक जारी रहेगा, और मिलावटखोरो को किसी भी सूरत में बर्दाश नही किया जाएगा। उन सभी पर नियमानुसार कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। जिले में पीछले तीन सालो में इस बार साल भर मे र्स्वाधिक सैम्पल 85 लिए गए जिसमें 25 सैम्पल अवमानक/मिसब्राण्ड पाए गए।
दीपावली अभियान शुद्ध के लिए युद्ध में 38 सैम्पल लिए-
एफएसओ अजय मोयल ने बताया कि जिले में दीपावली के अवसर पर खा़द्य पदार्थी के प्रभावी नमूनीकरण एवं निरीक्षण हेतु विशंेष अभियान के तहत अब तक 38 सैम्पल लिए गए। जिन्हे जांच के लिए जन विशलेषक प्रयोगशाला बांसवाडा में भिजवाया गया है। जिसमे से 4 के सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त हुई इनमे से तीन सैम्पल अवमानक/ मिसब्राण्ड के पाए गए। एफएसओ मोयल ने बताया की अभियान 4 नबम्बर तक चलेगा अब तक जिले में पिण्डावल से दो, चिखली से एक, डॅूगरपुर से 10, बिछिवाडा से 6, सीमलवाडा से 4, सागवाडा से 7, आसपुर से 2, पुनाली से 2 पुंजपुर से 01, एवं साबला से 3 सैम्पल लिए गए। सैम्पल में घी के 06, दूध के 03, रसगुल्ला के 03, तेल के 03, मैदा का 01, बेसन का 01, नमकील का 02, मसाले का 05, कलाकद के 02, नमक का 01, चायपति 01 खोए की बर्फी का 09 सैम्पल लिए गए। अवमानक/मिसब्राण्ड के पाए गए सैम्पल की सभी फर्म के विरूद्ध न्याय निर्णय अधिकारी एवं अति.जिला कलक्टर डॅूगरपुर में परिवाद प्रस्तुत किया गया। जिसमें एक्ट के तहत धारा 51 व 52 के तहत कार्यवाही की जाएगी।