आज समस्त चिकित्सा संस्थानो पर आयोजित होगा कोविड टीकाकरण का महा अभियान

आज समस्त चिकित्सा संस्थानो पर आयोजित होगा कोविड टीकाकरण का महा अभियान

आज समस्त चिकित्सा संस्थानो पर आयोजित होगा कोविड टीकाकरण का महा अभियान

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज

डूंगरपुर,जिले में कोविड -19 टीकाकरण को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे है। इसी कड़ी में शनिवार 14 अगस्त को समस्त चिकित्सा संस्थानो पर कोविड टीकाकरण का महा- अभियान आयोजित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि जिले को संभावित तीसरी लहर से सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण को बढ़ाया जा रहा है। जिले में शनिवार 14 अगस्त को समस्त चिकित्सा संस्थानो पर कोविड टीकाकरण महा अभियान आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए आमजन ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीकाकरण केन्द्रो पर पहुच कर कोविड का टीका लगवा कर कोविड सुरक्षा चक्र को पूर्ण करे व सम्भावित तीसरी लहर से स्वयं के साथ अपने परिजनों को इस खतरे से सुरक्षित करे। उन्होने यह भी बताया कि जिन लोगों ने पहला टीका लगवा लिया है और दूसरा टीका लगने की अवधी पूर्ण हो गई है वह सभी चिकित्सा संस्थानो पर पहुंच कर टीका आवश्यक रूप से लागाए। सभी लोगो को दोनो टीके लगाना जरूरी है। डॉ शर्मा ने यह भी बताया कि जिले में आज आयोजित होने वाले कोविड टीकाकरण महाअभियान में कोवैक्सीन टीकाकरण जिला स्तर पर मेडिकल कॉलेज डूंगरपुर, सीएचसी पुराना अस्पताल डॅूगरपुर व उप जिला अस्पताल सागवाडा में लगाई जाएगी व अन्य समस्त चिकित्सा संस्थानो पर कोविषिल्ड टीकाकरण किया जाएगा। साथ ही कोविड टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिए जिला स्तर से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण किया जाएगा।