देवास जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही बिजली नहीं होने से डॉक्टर कर रहे मोबाइल की टोर्च जलाकर इलाज
जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय में पिछले तीन दिनों से लगातर बिजली की ऑख मिचौली बनी हुई थी। लेकिन जिम्मेदारों ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया। बताया जा रहा है केबल के कारण पुरी समास्या बनी हुई जिसे ठीक समय पर सही नहीं किया गया।
KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
हाल ही में कुछ दिनों पहले जिला अस्पताल में करोड़ों रुपए की लागत से कायाकल्प हुआ बावजूद इसके अस्पताल की विभिन्न प्रकार की समास्याएं जस की तस बनी हुई है।देवास जिले का सबसे बड़ा जिला चिकित्सालय देवास में है। जहां मरीजों को सुविधाओं से कम, असुविधाओं से ज्यादा सामना करना पड़ता है। जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय में पिछले तीन दिनों से लगातर बिजली की ऑख मिचौली बनी हुई थी। लेकिन जिम्मेदारों ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया। बताया जा रहा है केबल के कारण पुरी समास्या बनी हुई जिसे ठीक समय पर नहीं किया गया।
सोमवार को ऐसी बिजली आउट हुई कि करीब दो घंटे तक जिला अस्पताल के इमरजैंसी वार्ड में बिजली चालु नहीं हुई इस दौरान वहां मौजूद मरीजों को गर्मी के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा मरीज गर्मी से परेशान होते रहे लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं था।
जिला अस्पताल में बिजली बंद होने से शाम के समय करीब दो घंटे तक अस्पताल के कुछ वार्डो में अंधेरा छाया रहा। बिजली बंद होने से इमरजैंसी वार्ड में उपस्थित डॉक्टर और नर्स अस्पताल में आने वाले मरीजों का इलाज मोबाइल की टार्च चालु कर करते हुए देखे गए। इस दौरान गर्मी इमरजैंसी में उपस्थित डॉक्टरों की भी परीक्षा ले रही थी।देवास के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि भी इस एक मात्र बड़े अस्पताल के बारे में कभी ध्यान नहीं देते।
इमरजैंसी वार्ड में भर्ती मरीज मुकेश सौलंकी ने बताया कि इमरजैंसी वार्ड में सुबह से ही यहा बिजली की समास्या बनी हुई है। जिसके कारण बहुत गर्मी हो रही है। बिजली जा रही और आ रही है। ऐसे में यहं मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन विजयकुमार ने बताया कि केबल पुरानी है उससे कई पर भी फाल्ट हो जाता है। केबल पुरा बदलना पड़ेगा। जो ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। यह भी जिस ठेकेदार ने लगाया उसके बाद उसे केयर नहीं किया गया।
सीएमएचओ डॉ.एमपी शर्मा ने कहा कि निश्चित रुप से बरसात सीजन में आंधी कुछ एमपीईबी विभाग के मेंटेनेंस की वजह से लाईट का शटडाउन होता है और अभी एक घंटे से लाईट नहीं है और कुछ फाल्ट हुआ है। जिसके लिए दो लोग कार्य कर रहे है। तीन जनरेटर लगे हुए है। जिनका अलग-अलग सेक्शनों में कनेक्शन किया गया। प्रायेटी आईसीयू व ओटी की रहती है। इमरजैंसी में एक कनेक्शन करवाने के लिए आरएमओ को निर्देशित किया है। वहां पर भी कनेक्शन हो जाएगा। जिससे वहां 24 घंटे लाईट बनी रहे।