मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में विशेष टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण का फीता काटकर किया गया शुभारंभ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में विशेष टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण का फीता काटकर किया गया शुभारंभ।

KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर ,उत्तर प्रदेश।   

सुलतानपुर-  13 फरवरी/जिला महिला चिकित्सालय में सोमवार को विशेष टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डी०के० त्रिपाठी द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने बताया कि मीजिल्स और रूबेला का इस वर्ष के अंत तक उन्मूलन को ध्यान में रखते हुए लक्षित 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को मीजिल्स और रूबेला के पहले और दूसरे टीके को लगाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही बच्चे की उम्र के अनुसार सभी डयू एवं छूटे हुए अन्य टीकों को इस अभियान के अंतर्गत लगाया जाएगा। 

  उन्होंने बताया कि 10 से 12 वर्ष और 16 से 19 वर्ष के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को टिटनेस और डिप्थीरिया का टीका लगाया जाएगा तथा गर्भवती महिलाओं की जांच की जाएगी। 

        इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, अर्बन नोडल, डी०पी०एम० एस०एम०ओ० डब्ल्यू०एच०ओ० डी०एम०सी० यूनिसेफ एव वी०सी०सी०एम० यू०एन०डी०पी०, उपस्थित थे।

        मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि अपने बच्चों का समय पर टीकाकरण करवा कर 12 जानलेवा बीमारियों से अपने बच्चों को सुरक्षित करें तथा मीजिल्स और रूबेला की जानलेवा बीमारी के उन्मूलन के लिए अपने बच्चों का टीकाकरण करायें। 

         उन्होंने धर्मगुरुओं से अपील की है प्रार्थना सभाओं और जुमा की नमाज में लोगों को अपने बच्चों का समय-समय पर टीकाकरण करवाने के लाभ के बारे में बतायें कि टीकाकरण बच्चों के स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है और एक स्वस्थ जीवन और स्वस्थ भविष्य के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है।