जल जीवन मिशन, हर घर जल योजनान्तर्गत विकास खण्ड बल्दीराय में जन जागरूकता एवं क्षमता वृद्धि कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर - 03 जनवरी राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, नमामी गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आयोजित जल जीवन मिशन हर घर जल योजनान्तर्गत बल्दीराय विकास खण्ड में संचालित होने वाली जन जागरूकता एवं क्षमता वृद्धि कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा ने कहा कि पानी मानव की मूलभूत आवश्यकता है, जिसे पूरा करने के लिये सरकार द्वारा जल जीवन मिशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है, साथ ही साथ उसका दायित्व एवं क्रियान्वयन भी ग्रामीणों के द्वारा कराया जायेगा। उन्होंने वैश्विक स्तर पर पानी के संकट को देखते हुए हमें जल संरक्षण के लिये भी सहयोग करने की जरूरत है। अधिशाषी अभियन्ता जल निगम वी0पी0 सिंह ने कहा कि गाॅवों में गठित पेयजल स्वच्छता समिति के माध्यम से पाइप लाइन पेयजल कार्यक्रम का संचालन कराया जायेगा तथा इसी के निमित जल स्रोतों की जाॅच के लिये गाॅव से स्वयं सेवियों को प्रशिक्षित किया जायेगा, जिससे वो अपने गाॅवों में निहित जल स्रोतों की जाॅच कर सकेंगे।
इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद नाट्य मंच के कलाकारों द्वारा स्वच्छता गीत एवं स्वागत गीत तथा पेयजल पर एकांकी प्रस्तुत यिा। राज्य प्रशिक्षित अजीत तिवारी ने ग्राम पंचायतों में संचालित होने वाली गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा किया तथा जल जनित बीमारियों के सन्दर्भ में उपस्थित जन समूह को सम्बोधित किया। कार्यक्रम को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि जय सिंह, ए0डी0ओ0 (पंचायत) ए0डी0ओ0 (आई0एस0बी0) रामतेज वर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी ऊषा सिंह सहित आदि सम्बोधित किया।
इस अवसर पर सोनू सैनी, रामप्रकाश द्विवेदी, बालेन्द्र सिंह, प्रदीप सिंह, उमेश, अनुज, सौरभ, प्रियांशू, मंशा यादव, आशोक गौड़, वीना, रीना कुमारी सहित आदि उपस्थित रहे।