कोविड-19 टीकाकरण के साथ-साथ अन्य विभागीय गतिविधियों का भी लक्ष्य अनुरुप कार्य करें :कलक्टर
कोविड-19 टीकाकरण के साथ-साथ अन्य विभागीय गतिविधियों का भी लक्ष्य अनुरुप कार्य करें:कलक्टर
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न’’
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज डूंगरपुर।जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्देश प्रदान किए गए कि कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु प्रचार-प्रसार करते हुए हर उस व्यक्ति से सम्पर्क करे जिन्हे कोविड-19 की वैक्सीन लगाई जानी है। पहली व दूसरी डोज हेतु छुटे हुये लाभार्थीयों को समय पर टीकाकरण करवाये। साथ ही सही प्लानिंग करते हुये पहली व दूसरी डोज से वंचित रहे व्यक्तियों को टीकाकरण करवाया जाना सुनिश्चित करें। दूसरी डोज मे रह रहे गेप को टीकाकरण करवा कर कम किया जाए। साथ ही जब भी कांविड टीकाकरण अभियान अपने क्षेत्र चलाया जाए जिसमें जनप्रतिनिधियो का सहयोग लेते हुए अपने क्षेत्र में हर स्तर पर कोविड टीकाकरण का संदेश पहुचाया जाए। बैठक में निर्देश प्रदान किये गये कि सभी चिकित्सा संस्था प्रभारी अपने संस्थान पर निःशुल्क दवा योजना का बफर स्टॉक रखे ताकि आने वाली विपदाओं से आमजन को सुरक्षित रखा जा सके। सभी प्रभारी दवा सटोर रुप का नियमित रुप से मॉनिटरिंग करे ताकि नियर एक्सपायरी दवाओं की खपत उस अनुसार की जा सके। जिला कलक्टर महोदय द्वारा 2 अक्टूबर से प्रारम्भ होने वाले प्रशासन गांवो के सग अभियान मे निधारित चिकित्सा सुविधा महोहिया करवाते हुए कैम्प स्थल पर स्वास्थ्य विभाग का एक काउंटर बनाया जाए जिसमे निरोगी राजस्थान योजना के तहत आम जन के स्वास्थ्य की जांच की जाए, रैपिड एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था के साथ कोविड टीकाकरण का कार्य किया जाए। कैम्प स्थल पर चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से लाभार्थियो को जोडने व लाभ देने कार्य किया जाए। कैम्प स्थल पर विशेष दिव्यांग दिखने वाले व्यक्ति को कैम्प स्थल पर सर्टिफिकेट बना कर दिया जाए। एवं ममता कार्ड की सभी एंटी को पूर्ण किया जाए । इस एक कार्ड से लाभार्थी को कई योजना का लाभ प्राप्त होता है। श्रीमान् द्वारा निर्देश देते हुए कहॉ गया की पुराना अस्पताल सीएचसी को आज ही सभी आवश्यक सभी व्यवस्था पूर्ण करते हुए 24 घण्टे के लिए बुधवार से आमजन के लिए संचालित करते हुए सुविधा दी जाए। बैठक मे पूर्ण टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, पीसीटीएस, मुख्यमंत्री जांच योजना , मुख्यमंत्री दवा योजना के साथ सभी कार्यक्रम की जिला स्तर व ब्लॉक स्तर से निगरानी की जाए सभी योजनाओ का लाभ धरातल पर लाभार्थी को मिल सके उसके लिए हर स्तर पर पेन्डेंसी को दूर किया जाए। योजनाबद्ध तरीके से कार्य हेतु योजना बनाई जाए जिसकी निगरानी के साथ चिकित्सा प्रभारी को टारगेट आवंटित किए जाए, आवंटित कार्य की अगले दिन उपलब्धि को देखा जाए कम उपलब्धी वाली सीएचसी पीएचसी की समीक्षा कि जाए इस तरह से हर योजना की पेन्डसी दूर की जाए। श्रीमान् द्वारा सभी चिकित्सा अधिकारी को अपने कार्य स्थल पर रहते हुए सेवाए देने के निर्देश प्रदान किए साथ ही उन्होने यह भी कहॉ की अगर कोई चिकित्सक व स्वास्थ्य कार्मिक डयूटी समय मे सेवाए नही देता हुआ पाया गया तो ऐसे मे आवश्यक कार्यवाही करते हुए चिकित्सक को आगामी निर्देशो तक जिले के बॉर्डर एरियां पर कार्य करने के लिए लगाया जाएगा। सभी चिकित्सक को अपने सेक्टर की मीटिंग को व्यवस्थित रूप से करने के निर्देश प्रदान किए। मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजनान्तर्गत सभी सम्बन्ध राजकीय चिकित्सा संस्थान आने वाले अधिक से अधिक रोगियों का उपचार योजनान्तर्गत करे ताकि आमजन को योजनान्तर्गत लाभ दिलवाते हुये निःशुल्क उपचार करवाया जा सके। जिससे की चिकित्सा संस्थान को भी सम्बल मिलेगा। बैठक में पीएमओ डॅूगरपुर डॉ कांति लाल मेघवाल , पीएमओ सागवाडा डॉ. राजाराम मीणा, आरसीएचओ डॉ कांति लाल पलात, एडिशनल सीएमएचओ डॉ वीपीन मीणा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ जयेश परमार, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, शहरी कार्यक्रम प्रबन्धक, सभी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी , ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक व समस्त समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी ने भाग लिया।