राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम, डंूगरपुर

राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम, डंूगरपुर

राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम, डंूगरपुर

:200 बालिकाओं ने पूछे मेडिकल टीम से सवाल

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज

डूंगरपुर, मंजिल कार्यक्रम तथा राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के संयुक्त तत्वाधान में किशोरी बालिकाओं तथा महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित ऑनलाइन वार्ता डॉक्टर सुमेधा, डॉक्टर मुस्कान, डॉक्टर मियोला के साथ रखी गई। जिला कौशल समन्वय ललित चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से से किशोरी बालिकाओं ने स्त्री रोगों के बारे में तो जानकारी प्राप्त की ही। साथ ही कोविड-19 से संबंधित भ्रांतियां भी दूर की। दो घंटे के इस ऑनलाइन कार्यशाला में महिलाओं ने डॉक्टर से यह भी प्रश्न किया कि पुत्र को जन्म देने अथवा पुत्री को जन्म देने के लिए महिलाएं ही जिम्मेदार है महिलाओं द्वारा पुछा गया यह प्रश्न आश्चर्यचकित कर देने वाला था क्योकि आज भी महिलाएं पुत्र प्राप्ति नहीं होने पर खुद को जिम्मेदार मानती है, किन्तु मेडिकल टीम द्वारा सभी को आश्वस्त किया गया कि पुत्र प्राप्ति होना तथा ना होने के लिए महिलाएं ही जिम्मेदार नहीं है। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में डंूगरपुर जिले से राजस्थान बाल कल्याण समिति, प्रगति संस्थान, मुस्कान संस्थान, वीथिका संस्थान तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवल की बालिकाओं ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के जिला कौशल समन्वयक ललित चौधरी, मंजिल कार्यक्रम के मोटीवेटर सरस्वती वर्मा, पूजा कोटेड तथा देवेन्द्र दर्जी उपस्थित रहे।