देवास विधायक श्रीमती पवार और कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने देवास में किये जा रहे विभिन्‍न विकास कार्यो का किया निरीक्षण

देवास शहर में सभी निर्माण‍धीन कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के दिये निर्देश

देवास विधायक श्रीमती पवार और कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने देवास में किये जा रहे विभिन्‍न विकास कार्यो का किया निरीक्षण

देवास विधायक श्रीमती पवार और कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने देवास में किये जा रहे विभिन्‍न विकास कार्यो का किया निरीक्षण

देवास शहर में सभी निर्माण‍धीन कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के दिये निर्देश 

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

देवास । देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार और कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता ने देवास में किये जा रहे विभिन्‍न विकास कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी निर्माण‍धीन कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये।  देवास विधायक श्रीमती पवार और कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने देवास में पुनर्घनत्‍वीकरण योजना में 71 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित हो रहे नवीन कलेक्टर कार्यालय एवं 62 शासकीय आवासों के निर्माण कार्य की प्रगति, मिनी सुपर कॉरिडोर के निर्माण कार्य निरीक्षण किया। निर्माणाधीन ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण कार्य, टाटा एक्‍सपोर्ट के समीप निर्माणाधीन नेचर्स पार्क एवं संविधान पार्क का निरीक्षण तथा एकेवीएन पार्क का निरीक्षण किया। पीडब्‍ल्‍यूडी विभाग द्वारा एबी रोड स्थित ओव्‍हर ब्रिज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।  

जिला अस्‍पताल में बन रहे 100 बिस्‍तरों का प्रसुति वार्ड, दो ऑपरेशन थ्रेटर, अस्‍पताल परिसर में केंटिन, 04 डॉक्‍टर के और 12 कर्मचारियों के रहने के आवास, कलेक्‍टर कार्यालय के सामने अस्‍पताल की भूमि पर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। देवास में जिला अस्‍पताल की एम.जी. रोड स्थित शासकीय भूमि पर पुनर्घनत्‍वीकरण योजना में जिला स्‍वास्‍थ्‍य कार्यालय बनाया जा रहा है। जिसमें नवीन ओपीडी भवन, पैथालॉजी, मलेरिया कार्यालय, क्षय केन्‍द्र, जिला एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम कार्यालय, जिला खाद्य एवं औषधी कार्यालय लगभग 19 करोड़ 13 लाख रूपये की लागत से बनेगा।  

इस दौरान नगर निगम सभापति श्री रवि जैन, महापौर प्रतिनिधि श्री दुर्गेश अग्रवाल, पूर्व महापौर श्री सुभाष शर्मा अन्‍य जनप्रतिनिधि, सहायक कलेक्‍टर श्री टी प्रतीक राव, नगर निगम कमिश्‍नर श्री विशाल सिंह चौहान सहित अन्‍य अधिकारी/इंजीनियर, संबंधित ठेकेदार उपस्थित थे।