देवास जिले के किसान श्री सतीष को उद्यानिकी विभाग की फलोद्यान योजना से अमरूद के बगीचें से लगभग 7 लाख रूपये का हुआ लाभ

किसान श्री सतीष ड्रिप सिस्टम से करते है सिंचाई, पानी की बचत होती है।

देवास जिले के किसान श्री सतीष को उद्यानिकी विभाग की फलोद्यान योजना से अमरूद के बगीचें से लगभग 7 लाख रूपये का हुआ लाभ

देवास जिले के किसान श्री सतीष को उद्यानिकी विभाग की फलोद्यान योजना से अमरूद के बगीचें से लगभग 7 लाख रूपये का हुआ लाभ 

किसान श्री सतीष ड्रिप सिस्टम से करते है सिंचाई, पानी की बचत होती है।

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

देवास । श्री सतीष भण्डारी ग्राम आलरी विकासखण्ड टोंकखुर्द के किसान है। श्री सतीष पारंपरिक रूप से गेहूं, सोयाबीन, की खेती करते थे, जिसमें लागत के अनुपात में मुनाफा प्राप्त नहीं हो रहा था, किसान श्री सतीष ने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा उद्यानिकी फसलों एवं सिंचाई पद्धति की जानकारी प्राप्‍त कर उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का लाभ लिया। 

किसान श्री सतीष बताते है कि उद्यानिकी विभाग की फलोद्यान योजना में 0.50 हेक्टर में 658 पौधें अमरूद (व्ही.एन.आर हायब्रीड) का बगीचा तीन वर्ष पहले लगाया। बगीचें में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में अनुदान पर ड्रिप सिस्टम लगाकर सिंचाई करते है। ड्रिप सिस्टम से सिंचाई करने से पानी की बचत होती है, तथा अमरूद के बगीचें में अच्छा उत्पादन प्राप्त हो रहा है। वर्तमान में अमरूद के बगीचें से लगभग 7 लाख रूपये का शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ है। उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों विभागीय प्रशिक्षण एवं तकनिकी मार्गदर्शन मिलने से उद्यानिकी की नवीन तकनिकी से खेती कर रहा हूं। हितैषी योजनाओं के संचालन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का हृदय से धन्यावद।