श्री मनकामनेश्वर महादेव मंदिर से उज्जैन तक नेशनल यूनिटी ग्रुप द्वारा निकली पदयात्रा
नेशनल यूनिटी ग्रुप द्वारा निकाली गई विशाल पदयात्रा
श्री मनकामनेश्वर महादेव मंदिर से उज्जैन तक नेशनल यूनिटी ग्रुप द्वारा निकली पदयात्रा
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। नेशनल युनिटी ग्रुप द्वारा प्रतिवर्ष श्रावण के पवित्र मास देवास से प्रसिद्ध ज्योर्तिलिंग महांकाल मंदिर उज्जैन तक पदयात्रा निकाली जाती रही है। विगत दो वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण यात्रा धूमधाम से न निकालते हुए सांकेतिक रूप से निकाली जा रही थी। पुरानी परम्परा को कायम रखते हुए ग्रुप द्वारा इस वर्ष श्रावण मास में पुन: धूमधाम से रिमझिम बारिश के बीच पदयात्रा निकाली गई ग्रुप संस्थापक अनिल सिंह ठाकुर ने बताया कि शिव भक्तों द्वारा पर्यावरण संरक्षण, विश्व शांति, खुशहाली, आमजन की स्वास्थ्य की कामना के साथ पदयात्रा पुराना बस स्टेण्ड स्थित श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर से पवित्र नदी के जलाभिषेक व महाआरती कर प्रारंभ हुई। जो नगर के प्रमुख मार्ग जवाहर चौक, नयापुरा, तुकोगंज रोड़, जनता बैंक चौराहा, सुभाष चौक, नॉवेल्टी चौराहा, श्री खेड़ापति मारूती मंदिर, सयाजीद्वार होते हुए उज्जैन रोड तिराहे से अमर मोहिनी गार्डन पहुँची जहां शिवभक्तों के लिए भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया यात्रा में इस्कॉन मंदिर देवास के गुरू राधिका रमणदास, माता-बहने सहित बड़ी संख्या में शिवभक्त सम्मिलित रहे तत्पश्चात यात्रा उज्जैन के लिए रवाना हुई पदयात्रा में भोलेनाथ, राधाकृष्ण, श्री राम दरबार, ढोल, बैण्ड, डीजे आदि आकर्षण का केन्द्र रहे