कोरोना की तीसरी लहर को भगाओं काढ़ा पिलाओं पावर बढ़ाओ

आयुर्वेदिक औषधालय में ठंड जुकाम खांसी एवं कोरोना से बचाव हेतु औषधियुक्त काढा वितरित किया

कोरोना की तीसरी लहर को भगाओं काढ़ा पिलाओं पावर बढ़ाओ
राजगढ़ अलवर राजस्थान
कोरोना की तीसरी लहर को भगाओं काढ़ा पिलाओं पावर बढ़ाओ

कोरोना की तीसरी लहर को भगाओं काढ़ा पिलाओं पावर बढ़ाओ

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

राजगढ़ लायन्स क्लब राजगढ़ एवं अ श्रेणी आयुर्वेद चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 21 जनवरी शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से आयुर्वेदिक औषधालय में ठंड जुकाम खांसी एवं कोरोना सहित अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु औषधियुक्त काढा वितरित किया गया। कार्यक्रम संयोजक लायन्स मदनलाल शर्मा ने बताया कि लगभग 450 व्यक्तिओं ने औषधियुक्त काठे का सेवन किया । चिकित्सक डाँ. रामचरण शर्मा एवं डाँ. उर्मिला मीना ने बताया कि यह काढ़ा नीम गिलोय असगंधा तुलसी अदरक काली मिर्च गुड सहित विभिन्न घटकों के मिश्रण से तैयार किया गया । इसके सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी एवं बीमारियों का असर भी कम होगा । कार्यक्रम में रीजन प्रशासक खेमसिंह आर्य क्लब अध्यक्ष संजय राजस्थानी सचिव अजय यादव जय राजपूत वीरेनराधीच प्रदीप महावर सहित क्लब के सदस्यों व आयुर्वेद औषधालय के स्टाफ ने उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया ।