मूक बधिर बालिका प्रकरण में पुलिस और जयपुर एफएसएल की टीम तड़के घटनास्थल पर पहुंची

बाइक से टक्कर मारकर घटना का सीन रीक्रिएट किया लेकिन मामले में अभी पुलिस कोई भी खुलासा करने से बच रही है बालिका की जगह बुत खड़ा कर उसे बाइक से टक्कर मारकर घटना का सीन रीक्रिएट किया लेकिन 72 घंटे बाद मेडिकल रिपोर्ट का हवाला देते हुए बलात्कार की घटना से इनकार कर दिया

मूक बधिर बालिका प्रकरण में पुलिस और जयपुर एफएसएल की टीम तड़के घटनास्थल पर पहुंची
रिपोर्टर महेंद्र सैनी अलवर राजस्थान

मूक बधिर बालिका प्रकरण में पुलिस और जयपुर एफएसएल की टीम तड़के घटनास्थल पर पहुंची

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर मूक बधिर बालिका प्रकरण में पुलिस और जयपुर एफएसएल की टीम गुरुवार तड़के घटनास्थल पर पहुंची । वहां बालिका की जगह बुत खड़ा कर उसे बाइक से टक्कर मारकर घटना का सीन रीक्रिएट किया लेकिन मामले में अभी पुलिस कोई भी खुलासा करने से बच रही है । शहर के तिजारा फाटक ओवरब्रिज पर 11 जनवरी की रात करीब 8 बजे 15 वर्षीय मूक बधिर बालिंका लहूलुहान हालत में पड़ी मिली । जिसके गुप्तांगों से खून बह रहा था । पुलिस ने शुरुआत में घटना को लेकर गैंगरेप की आशंका जताई लेकिन 72 घंटे बाद मेडिकल रिपोर्ट का हवाला देते हुए बलात्कार की घटना से इनकार कर दिया । मामले में मंगलवार को पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे । पुलिस मान रही है कि उस रात बालिका को फड सप्लाई कम्पनी के एक डिलीवरी दी ब्वॉय ने बाइक से टक्कर मार थी जिससे वह घायल हो गई ।