सिद्धिविनायक भक्त मंडल ने पीड़ितों को 5-5 हजार रुपये प्रदान किए

सिद्धिविनायक भक्त मंडल ने पीड़ितों को 5-5 हजार रुपये प्रदान किए

सिद्धिविनायक भक्त मंडल ने पीड़ितों को 5-5 हजार रुपये प्रदान किए
सिद्धिविनायक भक्त मंडल ने पीड़ितों को 5-5 हजार रुपये प्रदान किए 
गरीबों की लड़ाई न्यायालय तक ले जाऊंगा- चौधरी 
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। विगत दिनों नागदा में स्थित गरीब बस्ती में रह रहे लोगों के झोपड़े प्रशासन द्वारा तोड़ दी गए थे। उसी को लेकर बड़ी संख्या में रहवासी माता-बहने प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं सिद्धिविनायक भक्त मंडल के संयोजक प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे और वहां उन्होंने एक ज्ञापन दिया था। जिसमें मांग की थी कि तत्काल इन्हें बसाया जाए। वहीं पर श्री चौधरी ने घोषणा की थी कि सभी पीडि़त परिवार को जिनके मकान तोड़े गए हैं। उन्हें मकान बनाने के लिए यह जीवन यापन करने के लिए संस्था सिद्धि विनायक भक्त मंडल द्वारा पांच-पांच हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। शुक्रवार को नागदा में बड़ी संख्या में उपस्थित पीडि़त परिवार एवं नागरिकों को कांग्रेस नेता पंडित जयप्रकाश शास्त्री के मुख्य आतिथ्य में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता प्रदीप चौधरी ने कहा कि आपके साथ जो अन्याय हुआ है। उसकी लड़ाई हम आखरी तक लड़ते रहेंगे। शीघ्र ही आप की लड़ाई को हम न्यायालय तक ले जाएंगे और न्यायालय से आपके पक्ष में निर्णय हो ऐसा प्रयास करेंगे। इसी के साथ कहा कि वे आप सबसे यह अपील करता हूं कि आप जितनी जगह पर अभी तक रह रहे थे। उतनी जगह में ही अपना मकान बना था अगर थोड़ा सा भी आगे पीछे करोगे तो फिर हम आपकी की लड़ाई नही लड़ू पायगे। इसी के साथ श्री चौधरी ने कहा कि आज मुझे पूर्व महाराज स्व. तुकोजीराव पवार बहुत याद आ रहे हैं। जिन्होंने इन रहवासियों को अपने हाथों से रहने के लिए पट्टे दिए थे, लेकिन आज उनकी अनुपस्थिति में उनके परिवार के द्वारा इन गरीबों को बेघर किया जा रहा है। मेरी प्रार्थना है कि आप जहां कहीं भी हो इन्हें सद्बुद्धि दो की ये गरीबों के साथ अन्याय नहीं करें। वही अपील की कि आप सब एक रहे सारे नागदा वासी और कांग्रेस जन आपके साथ हैं। इसी के साथ सभा को कांग्रेस नेता शौकत हुसैन पंडित क्षेत्र के पार्षद विक्रम पटेल, घनश्याम पटेल, कैलाश पटेल, नरेंद्र यादव, गोरधन देसाई, हिम्मत सिंह चावड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि जिन गरीबों के मकान तोड़े गए हैं उनके साथ न्याय किया जाए, उन्हें उधर वही बसाया जाए। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने किया इस अवसर पर नंदकिशोर पोरवाल, नरेन्द्र सिंह यादव, रितेश त्रिपाठी, लक्की मक्कड़, एजाज शेख निलम, कल्याण सिंह दरबार, दिनेश मिश्रा, शाहीद ठेकेदार, प्रतिक शास्त्री, नरेन्द्र सिंह पवार, गुड्डू पटेल नागदा, मोनू चौहान सहित बड़ी संख्या में काग्रेसजन व पीडि़त माता-बहने, पुरुष व युवा साथी उपस्थित थे। उक्त जानकारी विशाल भाटिया ने दी।