बोहरा समाज पॉलीथिन केरी बैग्स का उपयोग नहीं करेगा - आमिल साहब
बोहरा समाज पॉलीथिन केरी बैग्स का उपयोग नहीं करेगा - आमिल साहब
परिषद का गौ एवं पर्यावरण संरक्षण सभापति अमृत कलासुआ ने बोहरा समाज के आमिल साहब से की भेट
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज
डूंगरपुर। बोहरा समाज जिसने प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत अभियान में भूमिका निभाते हुए शहर सहित पुरे देश में स्वच्छता का सन्देश दिया था और समाज के हर व्यक्ति ने इस अभियान में साथ दिया था वही नगरपरिषद द्वारा गौ एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान में पूर्ण साथ देगा ये बात बुधवार को बोहरा समाज के आमिल साहब ने सभापति अमृत कलासुआ से भेट के दौरान कही। नगरपरिषद के गौ एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत बुधवार को नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ ने बोहरा समाज के आमिल साहब से भेट की और परिषद के अभियान की जानकारी दी जिस पर बोहरा समाज के आमिल साहब ने कहा कि इस अभियान में शहर के बोहरा समाज परिषद के अभियान के साथ और इस अभियान को सफल बनाने हेतु बोहरा समाज पॉलीथिन केरी बैग्स का उपयोग नहीं करेगा। आमिल साहब ने कहा कि हमारा शहर स्वच्छ और सुन्दर है, मुझे यहाँ कि स्वच्छता कनाडा जैसी लगाती है जहां गंदगी का नामो निशान नहीं है। परिषद निरन्तर शहरी स्वच्छता हेतु रात दिन कार्य कर रही है और बाहर से आया हुआ व्यक्ति शहर की प्रशंसा किये बगैर नहीं रहता है उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि शहरी स्वच्छता में आमजन पूर्ण सहयोग देवे साथ ही परिषद के गौ एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान में पॉलीथिन केरी बैग्स का उपयोग बंद करके शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने में सहयोग करे। इस अवसर पर सभापति ने कहा कि परिषद ने ये अभियान गौ माता जो शहर में घूम कर पॉलीथिन खा रही है और बीमार हो रही है वही ये जहरीली पॉलीथिन पर्यावरण को भी दूषित कर रही है उस उद्देश्य को लेकर परिषद ने शहर को पॉलीथिन मुक्त शहर बनाने का बीड़ा उठाया है,इसके अंतरगर्त परिषद ने शहर के आध्यत्मिक गुरुओ के आशीर्वाद के साथ इस अभियान का शुभारम्भ किया है,अभियान में परिषद ने व्यापारियों की बैठक लेकर अभियान में साथ देने की बात कही जिस पर सभी व्यापरियों ने साथ देने की बात कही है,परिषद द्वारा टीम बनाकर पॉलीथिन क्रय और विक्रय करने वाले व्यापरियों के वहा कार्यवाही करते हुए पॉलीथिन जब्त भी की जा रही है इस अभियान में अभी केवल पॉलीथिन जब्त कर 15 दिन बाद पॉलीथिन जब्त करने के साथ जुर्माना वसूलते हुए क़ानूनी कार्यवाही भी की जायेगी। इस अवसर पर बोहरा समाज के समाजजन और परिषद के पार्षद मौजूद रहे।