मुझे चढ़ गया भगवा रंग-रंग पर जमकर झूमे रामभक्त... - हिन्द रक्षक संगठन द्वारा आयोजित भजन संध्या में शहनाज अख्तर ने बांधा समां

40 हिन्दू वीरों को शौर्य वीर हिन्दू सम्मान से किया सम्मानित

मुझे चढ़ गया भगवा रंग-रंग पर जमकर झूमे रामभक्त... - हिन्द रक्षक संगठन द्वारा आयोजित भजन संध्या में शहनाज अख्तर ने बांधा समां

मुझे चढ़ गया भगवा रंग-रंग पर जमकर झूमे रामभक्त...
- हिन्द रक्षक संगठन द्वारा आयोजित भजन संध्या में शहनाज अख्तर ने बांधा समां
- 40 हिन्दू वीरों को शौर्य वीर हिन्दू सम्मान से किया सम्मानित

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश


देवास। 
हिन्द रक्षक संगठन द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में विराट भजन संध्या का आयोजन किया गया। संगठन जिला संयोजक निगम में नेता सत्तापक्ष मनीष सेन ने बताया कि नावेल्टी चौराहे पर विश्व विख्यात भजन गायिका शहनाज अख्तर का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। उनके भजनों पर मौजूद हजारों रामभक्त जमकर झूमे। सर्वप्रथम संगठन द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक गायत्री राजे पवार, हुजूर विधानसभा विधायक रामेश्वर शर्मा, परम पूज्यनीय महंत रामनाथ जी, सभापति रवि जैन, विहिप जिलाध्याम मनोहर पमनानी, माखन सिंह राजपूत, गौतम सिंह राजपूत ने भारत माता व प्रभु श्रीराम की पूजा-अर्चना कर किया। अतिथियों का भगवा दुपट्टा ओढ़ाकर एवं साफा पहनाकर स्वागत आयोजन समिति के मनीष सेन, अजय अग्रवाल, प्रभात कल्याणे, विनय चावड़ा, संजय तलरेजा, सुमेर चावड़ा, प्रमोद कटारिया, प्रवीण शर्मा, नितिन टेनी, ओम योगी, संजय नागर, राजेन्द्र चावड़ा, मनोहर माली, संजय चावड़ा, महेश बोड़ाना, जीतु चौहान, राकेश वर्मा, आशीष शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने किया। इसके बाद शहनाज अख्तर सहित आर्केस्ट्रा के कलाकारों का स्वागत किया गया। गणेश वंदना के साथ भजन संध्या कार्यक्रम शुरू हुआ, जो देर रात करीब दो बजे तक चला। बड़ी संख्या में मौजूद लोगों के चलते आयोजन स्थल छोटा पड़ गया। खचाखच आयोजन स्थल में लोगों ने जमकर भजनों का आनंद उठाया। कार्यक्रम स्थल को आकर्षक रूप से सजाया गया था। रात्रि करीब साढ़े नौ बजे शहनाज अख्तर द्वारा गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद मैय्या अम्बा माई उतरी है बाग में हो मां..., जो राम को लाए है, हम उनको लायेंगे..., गलियां जरा सजा दो महाकाल आ रहे है..., कर दो, कर दो बेड़ा पार  मेरे उज्जैन के महाकाल... ओर मेरी मैया की चुनर उड़ी जाए, पवन धीरे-धीरे चलो री... सहित मैया रानी, हनुमान जी, राधारानी के एक से बडक़र एक भजनों की प्रस्तुति दी। जिसके पश्चात शहनाज अख्तर ने अपने सबसे प्रसिद्ध भजन मुझे चढ़ गया भगवा रंग..., तकदीर मुझे ले चल महाकाल की नगरी भजन पर युवाओं के साथ महिलाओं व युवतियों ने जमकर कर जमकर नृत्य कराया। आयोजन के दौरान वर्ष भर लव जिहाद, गौमाता की रक्षा, धर्मांतरण सहित हिन्दू धर्म की रक्षा में कार्य करने वाले 40 हिन्दू वीरों कौ शौर्य वीर हिन्दू सम्मान से सम्मानित भी किया गया। अंत में संगठन पदाधिकारियों ने समस्त श्रोताओं का सफल आयोजन पर आभार माना।