गीतांजलि ग्रुप द्वारा पाश्र्व गायक मुकेश स्पेशल सिंगिंग कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। शौकिया गायकों के भीतर छुपे कलाकार को एक पारिवारिक मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से प्रारंभ किये गए गीतांजलि सिंगिंग ग्रुप में प्रत्येक माह कराओके ट्रैक्स पर आधारित प्रोग्राम किये जाते है। जहाँ परिवार के साथ बैठकर संगीत का मजा उठाया जाता है। इसी परंपरा के अनुरूप गीतांजलि का 21वां सिंगिंग कार्यक्रम 26 सप्टेंबर 2021 को होटल खेड़ापति इंटरनेशनल होटल में कोविड 19 की समस्त गाइड लाइन का पालन करते हुए प्रारंभ हुआ। देवास तथा इंदौर के करीब 28 कलाकारों ने भाग लेकर एक से बढक़र एक सोलो तथा डुएट की लगभग 56 गीतो की प्रस्तुतियां दी, जिसमे 5 विभिन्न मानदंड पर अभय मुले के बेहतरीन गीत चल मेरे दिल को बेस्ट ऑफ मुकेश की शील्ड हेतु चुना गया एवम उन्हें महान पाश्र्व गायक मुकेश के चित्र से सज्जित शील्ड प्रदान कर मुकेश की उपाधि अरोरा द्वारा प्रदान की गई। संचालन दीपक कर्पे एवम उदय टाकालकर ने किया। कार्यक्रम में डॉ. ललित शुक्ल, अभय मुळे, उदय टाकलकर, चरणजीत अरोरा दीपक कर्पे, नवीन सोनी, जितेंद्र शुक्ला, शर्मिला शुक्ला, दिलीप तिलक, रोहित टाकलकर, वैभव तिलक, मंदार मुळे, दिनेश बावने, विनोद चौहान, स्नेह मंजरी भागवत, कमलेश चतुर्वेदी, डॉ. कृतिका विप्लव उपाध्याय, संतोष रेकवाल, रमेशचंद्र चौधरी, डॉ. अनुराधा सुपेकर, प्रेरणा दीवान, अरविंदर खनूजा, रीनू खनूजा, डॉ. वाटवे, दुर्गेश यादव, वेदप्रकाश आर्य आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम मेघा टाकालकर, अभिजीत पुंडलिक, नम्रता पुंडलिक, पल्लवी मुले, स्वप्निल हरणे, वृषाली आपटे, अनिल जोशी, दिलीप बाकरे, उज्वला करपे, अनुराधा अरोरा, जितेंद्र तिलक, पल्लवी तिलक, उषा जोशी आदि श्रोता के रूप में शामिल हुए।