पीएम आवास योजना के भवन का हुआ लाटरी पद्धति द्वारा आवास आवंटन
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निगम सीमा के वार्ड मेंढकी में निर्मित भवनों का आवंटन लाटरी पद्धति से हुआ। लटरी ड्रा स्थानीय विक्रमसभा भवन मे नगर निगम निगम उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, सहायक यंत्री शाहीद अली की उपस्थिति में स्वयं हितग्राहियों द्वारा ड्रा पर्ची उठवाई गई।
KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
देवास। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निगम सीमा के वार्ड मेंढकी में निर्मित भवनों का आवंटन लाटरी पद्धति से हुआ। लटरी ड्रा स्थानीय विक्रमसभा भवन मे नगर निगम निगम उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, सहायक यंत्री शाहीद अली की उपस्थिति में स्वयं हितग्राहियों द्वारा ड्रा पर्ची उठवाई गई। पांच जुलाई से पांच अक्टूबर तक 180 आवेदन प्राप्त हुए। कुल 112 रिक्त भवनों के लिए एक मुश्त राशि जमा कराने की सहमति देने वाले हितग्राहियों में कुल 88 हितग्राहियों ने उपस्थित होकर स्वयं के द्वारा लाटरी ड्रा पर्ची उठाई गई। जिसमें कुल 88 हितग्राहियों का चयन हुआ। चयनित हितग्राहियों को 7 दिवस में आवंटन राशि निगम कोष में एक मुश्त जमा कराने का समय दिया गया है। समयावधि में हितग्राहियों राशि जमा नहीं करवाता है तो भवन आवंटन स्वतः ही निरस्त माना जाएगा।