1947 त्रासदी, कहानी अपनी जड़ों से बिछड़ने की
सिंधी ओर सिख परिवारों पर बीती विभाजन विभीषिका पर आधारित कार्यक्रम कल
1947 त्रासदी, कहानी अपनी जड़ों से बिछड़ने की
सिंधी ओर सिख परिवारों
पर बीती विभाजन विभीषिका पर आधारित कार्यक्रम कल
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास । 14 अगस्त 1947 को भारत का विभाजन हुआ था, इसी भजन को 76 वर्ष बीत गए। इस विभाजन में लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा था, साथ ही कई अत्याचारों का भी सामना करना पड़ा। भारत विभाजन पर पाकिस्तान से लाखों सिंधी एवं सिख परिवार पलायन कर कर भारत पहुंचे थे, यह विभाजन एक असहनीय त्रासदी थी। सिख एवं संधि परिवारों ने इस विभाजन के समय संघर्ष करते हुए भारत को अपना घर बनाया था।
सिख एवं सिंधी परिवारों पर बीती विभाजन विभीषिका पर आधारित कार्यक्रम "1947 की त्रासदी कहानी अपनी जड़ों से बिछड़ने की" का आयोजन 20 अगस्त रविवार को देवास के मल्हार स्मृति मंदिर में होने जा रहा है