विधायक जोहरी लाल मीणा द्वारा शीतल जल योजना का उद्घाटन किया गया

कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले मां शारदा की पूजा अर्चना की गई क्षेत्रीय विधायक जोहरी लाल मीणा द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया सरपंच मुरारी लाल यादव ने अपने भाषण में ग्रामवासियों की पेयजल की समस्या का समाधान 15 दिवस मे तथा विद्यालय हेतु एक बोर एवं सिंगल फेस मोटर डलवाने का आश्वासन दिया

विधायक जोहरी लाल मीणा द्वारा शीतल जल योजना का उद्घाटन किया गया
विधायक जौहरीलाल मीना
विधायक जोहरी लाल मीणा द्वारा शीतल जल योजना का उद्घाटन किया गया
विधायक जोहरी लाल मीणा द्वारा शीतल जल योजना का उद्घाटन किया गया
विधायक जोहरी लाल मीणा द्वारा शीतल जल योजना का उद्घाटन किया गया

विधायक जोहरी लाल मीणा द्वारा शीतल जल योजना का उद्घाटन किया गया

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान

रैणी तहसील की ग्राम पंचायत छिलोडी के राजकीय माध्यमिक विद्यालय नवलपुरा मोरेडकला मे शीतल जल योजना का उद्घाटन माननीय विधायक जोहरी लाल मीणा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले मां शारदा की पूजा अर्चना की गई। उसके बाद मुख्य अतिथि जौहरी लाल मीणा विशिष्ट अतिथि भामाशाह नंद किशोर जी यादव प्रिंसिपल साहब जोधपुर एवं विशिष्ट अतिथि श्री प्रभु दयाल सैनी भूतपूर्व प्रधानाध्या लाल यादव मंगल सिंह श्योदान सिंह प्रिंसिपल रमेश चंद यादव किशोर लाल नारायण लाल एवं गिर्राज प्रसाद सभी अतिथियों का फूल माला व साफा पहनाकर सरपंच मुरारी लाल यादव की अध्यक्षता में स्वागत किया गया। तत्पश्चात नवनिर्मित शीतल पेय जल की व्यवस्था हेतु बनाए गए भवन का क्षेत्रीय विधायक जोहरी लाल मीणा द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। प्रधानाध्यापक प्रभुदयाल सैनी द्वारा अपने उद्घाटन भाषण मे ग्राम एवं विद्यालय में पेयजल हेतु नलकूप एवं विद्यालय को सेकेंडरी से सीनियर सेकेंडरी में कृर्मोनत करवाने का क्षेत्रीय विधायक से निवेदन किया। जिसका विधायक जौहरी लाल मीणा ने अगले सत्र में करवाए जाने का आश्वासन दिया और कहा कि आगामी सत्र में विद्यालय कृर्मोनत करवा दिया जाएगा ।सरपंच मुरारी लाल यादव ने अपने भाषण में ग्रामवासियों की पेयजल की समस्या का समाधान 15 दिवस मे तथा विद्यालय हेतु एक बोर एवं सिंगल फेस मोटर डलवाने का आश्वासन दिया। इस शुभ अवसर पर माननीय विधायक  द्वारा प्रभुलाल सैनी भूतपूर्व प्रधानाध्यापक को प्रशस्ति पत्र एवं शिक्षक सम्मान ट्रॉफी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुरेश चंद गुप्ता व सतिश चंद शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर योगेश कुमार सैन खेम चंद गुप्ता रामअवतार मीणा धनराज शर्मा पूनम चंद मुहाल जगदीश प्रसाद कैलाश चंद संस्था प्रधान अनीता सैनी कैलाश चंद जाटव व विशिष्ट प्रबुद्ध ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी को अल्पहार के साथ भोजन की व्यवस्था की गई।