पीएम आवास की जारी लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर कोकापुर के ग्रामीणोंने जिला कलेक्टर सौपा ज्ञापन
पीएम आवास की जारी लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर कोकापुर के ग्रामीणोंने जिला कलेक्टर सौपा ज्ञापन
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूँगरपुर,राज
डूंगरपुर । जिले की सागवाड़ा पंचायत समिति अंतर्गत कोकपुर ग्राम पंचायत के निवासियों का एक दल ने जिला कलक्टर से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में कोकापुर वासियों ने ग्राम पंचायत कोकापुर पर पी एम आवास को लेकर जारी सूची में भेदभाव एवम नियमोँ की अनदेखी का आरोप लगाया।ग्रामीणों द्वारा जिला कलक्टर को दिए ज्ञापन में बताया है कि पंचायत द्वारा जारी की गई पी एम आवास सूची में पंचायत के 9 वार्ड के 171 लोगों के नाम जारी किये है।ग्रामीणों ने पंचायत पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत ने भेदभाव पूर्ण तरीके से पी एम आवास स्वीकृति की सूची जारी की है जिसमे कई पात्र लोगो को वंचित करते हुए कई अपात्र लोगो को, जो विदेश और अन्य राज्यों में निवासरत है जिनके गांव में पक्के मकान और चार पहिया वाहन है।पंचायत द्वारा जारी पी एम आवास की इस सूची से अपात्र लोगो के नाम हटवाने और पात्र लोगो के नाम जुड़वाने की जिला कलक्टर से गुहार लगाई।