समाजसेवी प्रदीप बंसल अलवर सरस् डेयरी के चेयरमैन बन्ना राम मीणा पर्यावरण संरक्षण और वक्षारोपण किया

यमुना की साफ सफाई के लिए करोड़ों रूपये खर्च किये

समाजसेवी प्रदीप बंसल अलवर सरस् डेयरी के चेयरमैन बन्ना राम मीणा पर्यावरण संरक्षण और वक्षारोपण किया
अलवर सरस् डेयरी के चेयरमैन बन्ना राम मीणा
समाजसेवी प्रदीप बंसल अलवर सरस् डेयरी के चेयरमैन बन्ना राम मीणा पर्यावरण संरक्षण और वक्षारोपण किया
समाजसेवी प्रदीप बंसल अलवर सरस् डेयरी के चेयरमैन बन्ना राम मीणा पर्यावरण संरक्षण और वक्षारोपण किया
समाजसेवी प्रदीप बंसल अलवर सरस् डेयरी के चेयरमैन बन्ना राम मीणा पर्यावरण संरक्षण और वक्षारोपण किया

समाजसेवी प्रदीप बंसल अलवर सरस् डेयरी के चेयरमैन बन्ना राम मीणा पर्यावरण संरक्षण और वक्षारोपण किया

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

संसार भर में इनदिनों ब्रजधाम के यमुना मिशन की चर्चा जोरों से है।करोड़ो लोग इस मिशन की सोशियल मीडिया साइट के सब्सक्राइबर है। इस मिशन के तहत भगवान कृष्ण की पटरानी मां यमुना को स्वछ करने प्रदूषण से मुक्त करने का पुनीत और विराट मिशन पिछले 6 वर्षों से साधु संतों के निर्देशन में समाजसेवी प्रदीप बंसल कर रहें हैं। बंसल अब तक करोड़ों रूपये पर्यावरण संरक्षण और बृक्षारोपण व यमुना की साफ सफाई के ऊपर योजनाबद्ध तरीके से खर्च कर चुके हैं। देश की कई बड़ी हस्तियों ने और शीर्ष सन्तो ने यमुना के किनारे पर कई किलोमीटर तक चमन करने वाले बंसल के आग्रह पर पौधा रोपण कर अभियान को ताकत प्रदान की है ।इसी क्रम में युवा तुर् हरदिल अजीज अलवर सरस् डेयरी के चेयरमैन बन्ना राम मीणा ने भी बंसल के इस अभियान को अपना समर्थन दिया।तीन दिन की ब्रजधाम यात्रा के दौरान बन्ना राम मीणा ने डेढ़ की प्रमुख सन्त साध्वी दीदी प्रीती प्रियम्वदा से शिष्टाचार मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। दीदी के निर्देश और यमुना मिशन के संचालक प्रदीप बंसल के आग्रह पर मीणा ने दौरा कर यमुना मिशन के तहत अब तक किये गए कार्यों का साधु संतों के साथ जायजा लिया और इस मौके पर चंपा पीपल बरगद के पेड़ लगाकर अभियान को गति दी। ब्रजधाम के प्रमुख सन्त पूज्य गोपेश बाबा ने बन्ना राम मीणा को तुलसी वन में आशीर्वाद देकर उनके हाथों से यमुना किनारे व्रक्षारोपन कराया।