दुर्गा अष्टमी पर श्री कालिका मातारानी का हुआ आकर्षक व मनमोहक श्रृंगार
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। बालगढ़ में श्री कालिका माता मंदिर पर नवरात्रि महोत्सव उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। हरिनारायण अकोदिया ने बताया कि बुधवार को दुर्गा अष्टमी के दिन श्री कालिका माता का आकर्षक व मनमोहक श्रृंगार किया गया। नवरात्रि के पहले दिन से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन दर्शन के लिए आ रहे है। जिन भक्तों की मन्नत पूरी होती है वे परिवार सहित दर्शन करने पहुंच रहे है। सुबह-शाम संगीतमय आरती स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही है। कोरोना महामारी में अकोदिया परिवार में अशोक अकोदिया एवं अन्य सदस्यों का स्वर्गवास होने के लिए इस वर्ष वर्ष गरबा कार्यक्रम नही हो रहे है। इस अवससर पर दिपक (राजा) अकोदिया, बंटी अकोदिया, लखन अकोदिया, बहादुर सिंह ठाकुर, चेतन गुर्जर, भूपेंद्र उपाध्याय, कालू, संदीप, अखिलेश, धनंजय, रुद्र आदि कार्यक्रम व्यवस्था में लगे हुए है।