देवास जिले के खातेगांव निवासी किसान श्री यादव कृषि विभाग की बलराम तालाब योजना से अपनी आय को दोगुना करने में हुए सफल

योजना से किसान श्री यादव की 40 एकड़ भूमि हुई सिंचित

देवास जिले के खातेगांव निवासी किसान श्री यादव कृषि विभाग की बलराम तालाब योजना से अपनी आय को दोगुना करने में हुए सफल

देवास जिले के खातेगांव निवासी किसान श्री यादव कृषि विभाग की बलराम तालाब योजना से अपनी आय को दोगुना करने में हुए सफल 

योजना से किसान श्री यादव की 40 एकड़ भूमि हुई सिंचित

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

देवास । जिले के खातेगांव निवासी किसान श्री गोविन्दसिंह यादव के पास 40 एकड़ भूमि होने के बावजूद खेती से पर्याप्त आमदनी नहीं हो रही थी। लगातार परम्परागत खेती में सिंचाई स्रोत नहीं होने से आमदनी ज्‍यादा नही हो पा रही थी। 10 ट्यूबवेल असफल होने के बाद एक कुआं भी खुदवाया जिसमें 20 फीट के बाद लाल मुरम होने से काम रोकना पड़ा था। 40 एकड़ भूमि में केवल सोयाबीन कपास की खेती होती थी, जिसमें वार्षिक आय तीन लाख रुपए होती थी। 

किसान श्री गोविन्दसिंह यादव बताते है बलराम तालाब योजना की जानकारी स्थानीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमती संतरा मोगरे से प्राप्‍त हूई। योजना का लाभ लेकर बलराम तालाब का निर्माण किया गया। योजना में कृषि विभाग से स्प्रिंकलर सेट भी प्राप्त हुए हैं। तालाब निर्माण के बाद अब संपूर्ण 40 एकड़ भूमि में सिंचाई उपलब्ध हो रही है। किसान श्री यादव बताते है गत वर्ष में 200 क्विंटल सोयाबीन का उत्पादन हुआ है। गेहूं 400 क्विंटल एवं चना 100 क्विंटन के उत्पादन होने से वर्तमान मे मुझे 15 लाख रूपये से अधिक की बचत उक्त खेती से होने लगी है। स्थानीय कृषि अधिकारियों द्वारा समय-समय पर दिए जा रहे तकनीकी मार्गदर्शन एवं विभागीय सुविधाओं से लाभ लेकर कृषि से आय को दोगुना से अधिक करने में सफल हुआ हूं। केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की किसान कल्याणकारी योजनाओं से ट्रैक्टर, रोटावेटर आदि कृषि यंत्र प्राप्त कर आर्थिक समक्षता प्रदान कर सका हूं। श्री यादव ने किसान हितैषी योजना के संचालन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी और मुख्‍यमंत्री शि‍वराज सिंह चौहान का बहुत-बहुत धन्‍यवाद दिया है।