देवास जिले के किसान श्री अनवर ने उद्यानिकी विभाग की योजना से पॉलीहाउस का कराया निर्माण, फसलों से 01 से 1.25 लाख का कमा रहे है शुद्ध मुनाफा

देवास जिले के किसान श्री अनवर ने उद्यानिकी विभाग की योजना से पॉलीहाउस का कराया निर्माण, फसलों से 01 से 1.25 लाख का कमा रहे है शुद्ध मुनाफा

देवास जिले के किसान श्री अनवर ने उद्यानिकी विभाग की योजना से पॉलीहाउस का कराया निर्माण, फसलों से 01 से 1.25 लाख का कमा रहे है शुद्ध मुनाफा

देवास जिले के किसान श्री अनवर ने उद्यानिकी विभाग की योजना से पॉलीहाउस का कराया निर्माण, फसलों से 01 से 1.25 लाख का कमा रहे है शुद्ध मुनाफा 

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

      देवास । विकासखण्ड देवास के ग्राम आंक्या के किसान श्री अनवर पिता अल्लाबेली पटेल के पास कुल 0.6 हेक्टर कृषि भूमि है। किसान श्री अनवर ने खेत पर 1000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में उद्यानिकी विभाग की योजना अंतर्गत पॉलीहाउस का निर्माण कराया, जिसमें प्रत्येक वर्ष खीरे एवं टमाटर की फसल का लाभ ले रहे है। पॉलीहाउस में लगायी गई फसलों से 01 से 1.25 लाख शुद्ध मुनाफा प्राप्त हो रहा है। मनरेगा योजना में 500 पौधें सुरजना फली के भी रोपित किए, जिनमें वर्षभर फलियां आती है, जिससे एक स्थायी आमदनी बनी रहती है। सुरजना के पौधें के मध्य अंतरवर्ती फसलों के रूप में टमाटर, धनिया का भी लाभ ले रहे है। साथ ही गेहूं, मटर और बैंगन की खेती मल्चिंग पद्धति से कर रहे है। 

       किसान श्री अनवर बताते है कि उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा विभागीय प्रशिक्षण एवं तकनिकी मार्गदर्शन मिलता रहा है, जिससमें उद्यानिकी के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर पा रहे है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी एवं मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किसान हितैषी योजनाऐं चलाई जा रही है। योजना के संचालन के लिए हृदय से धन्यावद।