परशुराम सेना द्वारा तहसील इकाई सुसनेर का संगठनविस्तार किया गया।

परशुराम सेना द्वारा तहसील इकाई सुसनेर का संगठनविस्तार किया गया।
परशुराम सेना द्वारा तहसील इकाई सुसनेर का संगठनविस्तार किया गया।

परशुराम सेना द्वारा तहसील इकाई सुसनेर का संगठनविस्तार किया गया।।
परशुराम सेना की महत्वपूर्ण बैठक मेला मैदान गणेश वाटिका सुसनेर मैं संपन्न हुई 
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन महामंत्री पंडित अमित जी नागर जिला प्रभारी बाबूलाल जी शर्मा पिड़ावा तहसील उपाध्यक्ष विवेक जी व्यास उपस्थित रहे।।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन महामंत्री पंडित अमित नागर ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी ब्राह्मण बंधुओं को देश व समाज के भले के लिए सर्वदा एक रहकर जमीनी स्तर पर कार्य करके परशुराम सेना संगठन को शिखरस्त करना चाहिए तथा समाज के सभी बंधुओं की यथासंभव हमें मदद करना चाहिए।।।।
इस अवसर पर अत्यधिक संख्या में ब्राह्मण बंधु उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन पंडित मुकेश जी हरदेनिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आभार गौरव जी शर्मा द्वारा माना गया।।।।