101 दीपों से महाआरती, छप्पन भोग लगाकर एवं बच्चों को पुरस्कृत कर बप्पा को दी विदाई
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। संस्था मंगलनाथ परिवार द्वारा महाआरती एवं छप्पन भोग का आयोजन किया गया। राजेश सोनी ने बताया आवास नगर स्थित तुलजा विहार में गणेश महोत्सव पर्व के समापन पर मातृ शक्तियों ने मंगलनाथ परिवार के राजा की 101 दीपों से महाआरती की। छप्पन भोग लगाया गया और महाप्रसादी का वितरण किया गया। महोत्सव के अंतर्गत संस्था द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें स्थानी नन्हे कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दी, जिन्हें पुरूस्कृत कर हौंसला बढ़ाया। संस्था के युवाओं ने गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों से बप्पा को विदाई दी। उक्त आयोजन में भोजराज सिंह जादौन, कुलाला बना, पृथ्वीराज चौहान, सुमित जलवाया, वीरेंद्र परमार, रुद्राक्ष पांचाल, मयंक पाटीदार, मोंटी जाधव, उमंग सोनी, मुकुल अग्रवाल, दीपक सिंह राजपूत, सुशांत राजपूत, लोकेन्द्र सिंह झाला, शेखर केलवा, हरपाल राजपूत, घनश्याम पंवार भय्यू, विशाल शर्मा (मोनू), रुद्राक्ष पांचाल, रूद्र बना, सुधीर मालवीय, तुषार यादव, अनुराग बामनिया, आशुतोष पांडेय, अंश विश्वकर्मा, कारण दरबार, सूरज बारोले, कृष्णपाल परिहार, राहुल बैरागी, अजय कुरवारे, विराट पवार, शरद शर्मा, शरद सोनी, रोहित परमार, मयंक शर्मा, कुलदीप बालोदिया, शिवराज चौहान, शुभम विश्वकर्मा, हर्षल विश्वकर्मा, सौरव, गौरव, अभिषेक रेनीवाल, धीरज नरवले, बलराम, राज सोनी, रोहित पांचाल, शुभम पांचाल,महाराज सूरज शास्त्री, प्रज्वलित सिंह चौहान, युवराज सिंह गौड़ सहित भक्तजनों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।