हवन से देवता हुए प्रसन्न शुद्ध हुआ वातावरण

कार्यक्रम में बाबा श्याम की अलौकिक झांकी व दरबार सजाया गया बांदीकुई की भजन गायक कलाकार बुलबुल विजय ने एक से एक भजन सुनाकर श्रृद्वालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया

हवन से देवता हुए प्रसन्न शुद्ध हुआ वातावरण
बाबा श्याम
हवन से देवता हुए प्रसन्न शुद्ध हुआ वातावरण
हवन से देवता हुए प्रसन्न शुद्ध हुआ वातावरण

हवन से देवता हुए प्रसन्न शुद्ध हुआ वातावरण

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान

राजगढ़ कस्बे के कारोठ मार्ग स्थित भारतीय विद्या पीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार रात्रि हारे का सहारा मित्र मंडल के द्वारा बाबा श्याम का संकीर्तन कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बाबा श्याम की अलौकिक झांकी व दरबार सजाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भजन गायक कलाकार वकील निराला द्वारा गणेश वंदना व हनुमानजी के भजनों के साथ किया गया। इसके बाद किर्तन की है रात श्याम बाबा क्यों तेरे भक्त दुखारी सुन ले कन्हैया ये अर्जी हमारी सहित अनेक भावपूर्ण भजन सुनाकर भक्तों को भावविभोर कर दिया। बांदीकुई की भजन गायक कलाकार बुलबुल विजय ने एक से एक भजन सुनाकर श्रृद्वालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। स्थानीय कलाकल दिनेश सैन द्वारा भी भजन सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर मित्र मंडल के सदस्यों द्वारा बाबा को प्रसाद लगाकर भक्तों में वितरण किया गया। इस मौके पर दिनेश सैन लल्लूराम मीना सत्यनारायण शर्मा मनीष गुप्ता राजेंद्र साहु पिंकी खण्डेलवाल विकास शर्मा संजय खण्डेलवाल दिनेश मुकुल अरूण राजेश शर्मा हर्ष सहित अनेक श्यामप्रेमी उपस्थित रहे।