संस्था मंगलनाथ परिवार द्वारा कल 751 श्री गणेश प्रतिमाओं का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। संस्था मंगलनाथ परिवार द्वारा प्रतिवर्ष गणेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। पाण्डाल बनाकर श्री गणेश की प्रतिमा विराजित कर आराधना की जाती है। संस्था के राजेश सोनी ने बताया कि इस वर्ष कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा गणेशोत्सव पर 751 श्रीगणेश की प्रतिमाओं का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा, जिसकी तैयारियां बड़ी धूमधाम से तुलजा विहार कालोनी चल रही है। संस्था द्वारा 10 सितंबर को आवास नगर तुलजा विहार कालोनी में प्रात: 11 से दोपहर 2 बजे तक नि:शुल्क गणेश प्रतिमाओं का वितरण स्थानीय रहवासियों को किया जाएगा। संस्था के पृथ्वीराज चौहान, सुमित जलवाया, वीरेंद्र परमार, रुद्राक्ष पांचाल, कु. लाला बना, मयंक पाटीदार, मोंटी जाधव, उमंग सोनी, मुकुल अग्रवाल, दीपक सिंह राजपूत, सुशांत राजपूत, लोकेंद्र सिंह झाला, शेखर केलवा, हरपाल राजपूत, घनश्याम पंवार भय्यू, विशाल शर्मा(मोनू), प्रदीप सिंह गौड़, (कददु), रुद्र बना, सुधीर मालवीय, तुषार यादव, अनुराग बामनिया, आशुतोष पांडेय, अंश विश्वकर्मा, कारण दरबार, सूरज बारोले, कृष्णपाल परिहार, राहुल बैरागी, अजय कुरवारे, विराट पवार, शरद शर्मा, शरद सोनी, रोहित परमार, मयंक शर्मा, कुलदीप बालोदिया, शिवराज चौहान, शुभम विश्वकर्मा, हर्षल विश्वकर्मा, सौरव, गौरव, अभिषेक रेनीवेल, धीरज नरवले, बलराम, राज सोनी, रोहित पांचाल, शुभम पांचाल, महाराज सूरज शास्त्री, प्रज्वलित सिंह चौहान, युवराज सिंह गौड़ ने भक्तजनों से आयोजन में सम्मिलित होकर सफल बनाने की अपील की है।