राजगढ़ के स्टेशन के सामने किड्जी का जोश खरोश के साथ शुभारंभ
नारायण विहार स्थित किड्जी स्कूल का महंत प्रकाश दास महाराज फीता काटकर समानित किया
राजगढ़ के स्टेशन के सामने किड्जी का जोश खरोश के साथ शुभारंभ
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
राजगढ़ अलवर राजगढ़ क्षेत्र के नन्हे मुन्ने बच्चों को पढ़ाई के लिए अलवर और जयपुर जाना नहीं पड़ेगा । 8 अक्टूबर को नारायण विहार स्थित किड्जी स्कूल का महंत प्रकाश दास महाराज फीता काटकर विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महंत ठिकाना गंगा बाग मैं राजगढ़ कस्बे में किड्जी स्कूल खोलने के लिए संस्थापक डॉ राव सज्जन सिंह की सराहना करते इसे राजगढ़ की आवश्यकता बताया। उन्होंने संस्था के लिए तन मन धन से सहयोग करने की बात कहते हुए अच्छे स्तर की फैकल्टी स्कूल में उपलब्ध कराने का आह्वान किया। इससे पूर्व महंत प्रकाश दास, पूर्व आयकर आयुक्त बी पी मीना एव डॉं सवित्रा यादव, डॉ जी आर यादव, एवं अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर किड्जी के रीजनल प्रभारी निखिल एवं सुधांशु कुमार ने किड्जी की भूमिका एवं प्रस्तावना के साथ उद्देश्यों के बारे में बिंदुवार जानकारी दी। उन्होंने किड्जी जी लर्न के बारे में भी विस्तार से जानकारी देते हुए उपस्थित आगंतुक अभिभावकों से सवाल जवाब भी किए। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व आयकर आयुक्त बीपी मीना ने कहा कि राजगढ़ क्षेत्र में किड्जी का शुभारंभ नवीन क्रांति का परिचायक है। इस सुविधा से न केवल राजगढ़ कस्बे बल्कि आसपास के क्षेत्रों से अभिभावकों को बच्चों को पढ़ाने की सुविधा मिल सकेगी। इस अवसर पर लायंस क्लब के रीजनल प्रशासक खेम सिंह आर्य, राष्ट्रपति पदक से सम्मानित डॉ सत्यभान यादव, सुरेंद्र यादव व्यापार महासंघ के प्रदीप महावर, कांग्रेसी नेता विजय गोयल, सहित अनेक गणमान्य जन मौजूद रहे। संस्थापक डॉ राव सज्जन सिंह ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र कौशिक ने किया।