आखिर कब होगी रेत माफिया विनोद शुक्ला पर कार्यवाही,बैढ़न,सासन व खुटार बार्डर हिर्वाह,खजूरी,कटौली से रात भर करता है अवैध रेत का परिवहन

आखिर कब होगी रेत माफिया विनोद शुक्ला पर कार्यवाही,बैढ़न,सासन व खुटार बार्डर हिर्वाह,खजूरी,कटौली से रात भर करता है अवैध रेत का परिवहन

आखिर कब होगी रेत माफिया विनोद शुक्ला पर कार्यवाही,बैढ़न,सासन व खुटार बार्डर हिर्वाह,खजूरी,कटौली से रात भर करता है अवैध रेत का परिवहन

आखिर कब होगी रेत माफिया विनोद शुक्ला पर कार्यवाही,बैढ़न,सासन व खुटार बार्डर हिर्वाह,खजूरी,कटौली से रात भर करता है अवैध रेत का परिवहन

केटीजी समाचार सिंगरौली एमपी
राजेश वर्मा

 कोतवाली थाना अंर्तगत सासन व खुटार चौकी में रेत की अवैध रेत चोरी पकड़े जाने के बाद दोनो चौकियों द्वारा 2020 में कार्यवाही के बाद विनोद शुक्ला जेल से रिहा होने और ट्रैक्टर छूटने के बाद पुनः लगातार रेत चोरी के धंधे में उतर गया वही हाल ही में रात के समय अवैध रेत लेकर जाते समय खुटार में एक युवक का एक्सीडेंट का मामला सामने आया था आपको बता दे कि तत्कालीन सासन चौकी प्रभारी भिपेंद्र पाठक के द्वारा अवैध रेत का परिवहन करते हुए विनोद शुक्ला को ट्रैक्टर में अवैध रेत के साथ धर दबोचा जिसके बाद सासन चौकी पुलिस ने धारा 379,414 भादवि  52 मध्यप्रदेश खनिज गौढ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई थी वही तत्कालीन खुटार चौकी प्रभारी मुकेश झारिया के द्वारा विनोद शुक्ला के ट्रैक्टर को अवैध रेत के साथ जप्त कर धारा 379,414 भादवि 53 मध्यप्रदेश खनिज गौढ़ अधिनियम पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई थी।लेकिन दोनो कार्यवाही के बाद भी अवैध रेत का परिवहन करने वाले विनोद ने अवैध रेत का कारोबार नही छोड़ा और उसने लगातार अवैध रेत का कारोबार जारी रखा जिसके कारण हाल ही रात के अंधेरे में अवैध रेत का परिवहन करते हुए खुटार बियरान मोहल्ला में एक युवक का एक्सीडेंट कर फरार हो गया था जिसमे युवक का पैर में काफी चोट आई थी जिसके बाद खुटार पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए ट्रैक्टर को खुटार चौकी में खड़ा कराया गया था लेकिन छूटने के बाद विनोद शुक्ला पुनः रेत चोरी के काम मे संलिप्त हो गया।रोजाना रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक अवैध रेत का परिवहन किया जा रहा है।वही आपको बता दे कि तत्कालीन कोतवाली थाना प्रभारी रहे मनीष त्रिपाठी के कार्यकाल में विनोद शुक्ला को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई थी जिसके बाद विनोद शुक्ला को हाई कोर्ट जबलपुर से जमानत करवाना पड़ा था।लगातार क्षेत्र में अवैध रेत का कारोबार करने वाले विनोद शुक्ला पिछले कई माह से खजूरी कटौली से रेत चोरी में संलिप्त है।अब यैसे में सवाल उठ रहे हैं कि जब लगातार ट्रैक्टर अवैध रेत में पकड़ा जा रहा है उसके बाद राजसात की कार्यवाही क्यो नही?सूत्र बताते है कि रोजाना खुटार चौकी अंर्तगत विनोद शुक्ला ट्रैक्टर लेकर रात 9 बजे निकल देता है और पूरी रात अवैध रेत का परिवहन करता है लेकिन महीनो बाद भी अवैध रेत के कारोबार में अब तक कोई कार्यवाही विनोद शुक्ला पर नही हुई