डूबते हुए सूरज को चढ़ाया अर्द्ध के साथ शुरू हुआ छठ का पर्व

डूबते हुए सूरज को चढ़ाया अर्द्ध के साथ शुरू हुआ छठ का पर्व

डूबते हुए सूरज को चढ़ाया अर्द्ध के साथ शुरू हुआ छठ का पर्व

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज

डूंगरपुर। घर परिवार कीसुख समृद्धि एव अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना कोलेकर बिहार व उससे सटे प्रान्तों के लोगो ने की ओर से बुधवार को छठ पूजा के पर्व के अवसर पर गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई तथा गेपसागर जलाशय में खड़े रहकर व्रतार्थी महिलाओ की ओर से पूजा अर्चना के ढलते हुए सूर्य को अर्ध्य चढ़ाया गया।कल गुरुवार को व्रतार्थी महिलाओ की ओर से सूर्योदय पर उगते सूर्य सूरज को अर्ध्य चढ़ाया जाएगा। बुधवार शाम को शहर के माणकचौक व नवाडेरा क्षेत्र से बिहार प्रान्त के लोगो की ओर वे छठ पर्व को लेकर गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में युवक युवतिया डीजे पर बजने वाले भक्तिमय गीतों मस्ती के आलम में झूमते हुए छठ माता के जयकारे लगा रहे थे।वही महिला व पुरुष छठ पूजा को लेकर डाला सिर पर थामे हुए शोभायात्रा में चल रहे थे। बांस के बने विशेष प्रकार के डाले में चुनरी,पूजा अर्चना की साम्रगी,मौसमी फल सीताफल,एप्पल ,अनार, अमरूद,गन्ना सहित विभिन्न प्रकार के फल एव मेवे सजा रखे थे। शोभायात्रा गेपसागर पाल पहुची।जहा जलाशय में खड़े रहकर डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य चढ़ाया।