राष्ट्रहित की भावना से सामजिक सरोकारों का करे निर्वहन - सोमा भाई

राष्ट्रहित की भावना से सामजिक सरोकारों का करे निर्वहन - सोमा भाई

राष्ट्रहित की भावना से सामजिक सरोकारों का करे निर्वहन - सोमा भाई

सभापति ने वडनगर में की प्रधानमंत्री के बड़े भाई से मुलाकात दिया डूंगरपुर आने का निमंत्रण

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान,मो 9928103850

डूंगरपुर - गुरूवार को नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ ने गुजरात के वडनगर में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी के बड़े भाई सोमा भाई से एक शिष्टाचार मुलाकात की। सभापति के साथ उपसभापति सुदर्शन जैन,पार्षद भूपेश शर्मा और सामजसेवी विनोद शास्त्री भी मोजूद रहे। वडनगर में सर्वोदय सेवा संस्थान का संचालन कर रहे प्रधानमंत्री जी के बड़े भाई सोमा भाई से मुलाकात के दौरान सभापति ने कहा कि आज देश के प्रधान के बड़े भाई से मिलने का अवसर प्रदान हुआ,एक सादगी भरे इंसान के दर्शन के कभी से अभिलाषी थे आज ये अवसर प्रदान हुआ। सभापति ने कहा कि ख़ुशी की बात है कि आप स्वस्थ और जन सेवा के कार्यो से जुड़कर मानवता का उदहारण प्रस्तुत करे रहे है,देश के प्रधान के बड़े भाई होने के नाते आपके जीवनचर्या में कोई परिवर्तन नहीं है,आपने अपना जीवन मानवता की सेवा अर्पित किया वही आपके भ्राता ने देश सेवा में अपना जीवन अर्पित कर देश को विश्व में पहचान दिला रहे। उन्होंने कहा कि आज देश की बागडौर एक सुरक्षित हाथो में इसलिए वैश्विक महामारी जेसी बीमारी में भी हमारा देश पूरी तरह सुरक्षित है। इधर सोमा भाई जो वडनगर में सोशल कार्यो से जुड़े हुए है और अहमदाबाद में एक एनजीओ चलाते है,बहुत ही साधारण से दिखने वाले प्रधानमत्री जी के बड़े भाई सोमा भाई चिकित्सा सेवा से सेवानिवृत कर्मचारी है उन्होंने सभापति से कहा कि हमें गर्व है कि हमारे परिवार का हमारा भाई आज देश का प्रधान बनकर देश सेवा कर रहा है पर हमने कभी सपने में नहीं सौचा था कि नरेन्द्र एक दिन देश का प्रधानमन्त्री बनेगा,बचपन से उनकी रूचि साधू संतो के साथ थी,एक दिन वह देश भ्रमण पर निकल गए और फिर आरएसएस से जुड़कर देश सेवा में जूड गए। गर्व होता है कि आज हमारा देश विश्व में शक्तिशाली देशो में आता है,जिस देश के प्रधान की सौच केवल देश प्रेम और राष्ट्रहित की हो वह देश पुरे विश्व पर विजय हासिल करता है। सोमा भाई ने सभापति और उनकी टीम को अपने आश्रम का भ्रमण कराया वही अपने पिता दामोदर दास मोदी की मूर्ति के भी दर्शन कराये वही मोदी जी वडनगर रेलवे स्टेशन पर जहां चाय बेचते थे उस चाय स्टाल को भी देखा।