कलक्ट्रेट सभागार में बिजली पानी एवं मौसमी बीमारियों के संबंध में समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई
सीएमएचओ को निर्देश दिये कि मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए आवश्यक गतिविधियां करावे
कलक्ट्रेट सभागार में बिजली पानी एवं मौसमी बीमारियों के संबंध में समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय वन्दना खोरवाल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बिजली पानी एवं मौसमी बीमारियों के संबंध में समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई । अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली आमजन की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण करें । उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिये कि मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए आवश्यक गतिविधियां करावे । एक बडी फोगिंग मशीन खरीदे । उन्होंने निर्देश दिये कि 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के कोविड टीकाकरण में गति लावे तथा 18 वर्ष से अधिक आयु से अधिक के शेष रहे सभी लोगों को द्वितीय डोज लगवाना सुनिश्चित करावे । उन्होंने निर्देश दिये कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रभावी मॉनिटरिंग करे । प्राइवेट हॉस्पिटलों का औचक निरीक्षण करे । उन्होंने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये कि जिले की पेयजल वितरण व्यवस्था के प्रबंधन को सुदृढ रखे ।