युवा कृषक व दूरदर्शन कलाकार राजपूत ने लगवाया वैक्सीन का दूसरा डोज, किया जागरूक
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में वैक्सीनेशन को लेकर महाअभियान चल रहा है। इस अभियान के देश के युवा, महिला, बुजुर्ग आदि बढ़-चढक़र हिस्सा ले रहे है। इसी के अंतर्गत सिंहस्थ एवं प्रदेश में कई बार सम्मानित युवा कृषक, दूरदर्शन कलाकार, मप्र जन अभियान परिषद ग्राम प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष ग्राम छोटी चूरलाय निवासी धर्मेंद्र सिंह राजपूत ने बरोठा में वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाकर लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया। राजपूत ने नागरिकों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि वैक्सीन लगवाना मतलब कोरोना की बीमारी को दूर भगाना है। हमारे समाज में कई लोग वैक्सीन के प्रति भ्रांतिया फैला रहे है जो गलत है। हमें अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगवाकर अन्य को भी इसके प्रति जागरूक करना चाहिए। इस दौरान बीएमओ धर्मेन्द्र चौधरी, नर्स वंदना बिठ्ठोरे, सुपर वायजर जगदीश चौधरी, समंदर सिंह बैस, धन्नालाल प्रजापति, शंकर जमरा, मोहन कुमार टकरावदिया, आशा कार्यकर्ता सोनू वर्मा, माया, मधु वर्मा, सीमा नागर, सरोज नागर आदि उपस्थित थे।