हाईफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत के 103वें बलिदान दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि

हाईफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत के 103वें बलिदान दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि

हाईफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत के 103वें बलिदान दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि
हाईफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत के 103वें बलिदान दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। श्री राष्ट्रीय चामुंडा सेना एवं रावणा राजपूत युवा शक्ति संगठन द्वारा हाईफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत देवली का 103 वां बलिदान दिवस प्रदेशाध्यक्ष नीरज सिंह चौहान व जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह के मार्गदर्शन में वाहन रैली एवं श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर मनाया। जिला उपाध्यक्ष पूरन सिंह ने बताया कि वाहन रेली  फुटी कोटी से प्रारंभ होकर गांधी नगर चौराहे तक निकाली गई। जहां श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसमें उपस्थित जनों ने दलपत सिंह शेखावत को श्रद्धांजलि अर्पित की। अध्यक्षता रावणा राजपूत समाज के वरिष्ठ मदन सिंह सिसोदिया ने की। मुख्य अतिथि इंदौर महापौर एवं विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह जी गौड़, मंडल अध्यक्ष शानू शर्मा, पूर्व पार्षद देवेंद्र सिंह रावत थे।  प्रदेशाध्यक्ष श्री चौहान ने बताया कि मेजर दलपत सिंह शेखावत ने इजराइल के हाईफा को प्रथम विश्व युद्ध में आजादी दिलाई थी  भारतीय सेना का नेतृत्व प्रथम विश्वयुद्ध में मेजर दलपत सिंह शेखावत ने किया था। पूरे भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी 23 सितंबर का कार्यक्रम हाईफा डे के नाम से मनाया जाता है। मेजर दलपत सिंह शेखावत की याद में दिल्ली में त्रिमूर्ति चौक भी बना हुआ है। मेजर स्व. शेखावत ने 900 सैनिकों के साथ मिलकर तलवारों से तोपों और बंदूकों का सामना करते हुए जर्मनी के सवा लाख से ज्यादा सैनिकों को मारकर इजरायल के हाइफा शहर को आजाद करवाया था। स्व. शेखावत को मरणोपरांत सेना के सर्वोच्च सम्मान मिलिट्री क्रॉस से सम्मानित किया गया। श्री राष्ट्रीय चामुंडा सेना द्वारा प्रदेश में विभिन्न जगहों पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया और शहीद मेजर शेखावत को पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से कैलाश सिंह, गोविंद सिंह, बालू सिंह, पुरन सिंह, महेंद्र सिंह, बबलू सिंह, जगदीश सिंह, प्रहलाद सिंह, प्रेम सिंह, देवी सिंह जी सहित समाज के वरिष्ठजन व मातृशक्ति उपस्थित थी।